SRI LANKA CRISIS : राष्ट्रपति के देश छोड़ने पर कोलंबो में भारी हंगामा, हजारों प्रदर्शनकारी संसद की ओर भागे …

Huge uproar in Colombo after President leaves the country, thousands of protesters ran towards Parliament…
डेस्क। राष्ट्रपति के देश छोड़ने के बाद कोलंबो में जमकर हंगामा हो रहा है। श्रीलंका की हालत इस समय पूरी दुनिया देख रही है।
बता दे कि राष्ट्रपति अब देश छोड़कर भाग चुके हैं, जिसके बाद प्रदर्शनकारी काफी नाराज हैं व संसद की ओर भाग रहे हैं। अब संसद पर भी कब्जा करना चाहते हैं। वहीं, इस दौरान सेना का भी मार्मिक रूप देखने को मिला आंसू गैस छोड़े गए तो सेना ने लोगों को पानी देकर उनके आंखों को धुलाया। यह बेकाबू भीड़ लगातार संसद की ओर जा रही है। भारी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर मौजूद हैं।