Trending Nowदेश दुनिया

3 महीने की छुट्टी पर भेजे जाएंगे स्पाइसजेट के पायलट, तनख्वाह भी नहीं मिलेगी

नई दिल्ली : ऐसा लग रहा है एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा. रुपये-पैसे की घोर कमी बताई जा रही है. तभी कंपनी ने लागत कम करने और दबाव घटाने के लिए कुछ चलताऊ उपायों पर गौर करना शुरू कर दिया है. हालांकि कंपनी अपने एक नियम पर कायम है कि कड़की के बावजूद वह किसी कर्मचारी की छंटनी नहीं करेगी. स्पाइसजेट का नाम उन हवाई कंपनियों में है जो कम दाम पर लोगों को हवाई सफर कराती है. लेकिन अभी हालात ठीक नहीं चल रहे. हाल के दिनों में विमानों में कई खामियां भी सामने आई हैं. इस बीच स्पाइसजेट ने कहा है कि वह अपने कुछ पायलटों को ‘लीव विदाउट पे’ यानी कि बिना तनख्वाह के छुट्टी पर भेजेगी.

स्पाइसजेट के मुताबिक, कुछ पायलटों को 3 महीने के लिए अस्थायी उपायों के तहत छुट्टी पर भेजा जाएगा और इसके लिए कोई सैलरी भी नहीं मिलेगी. रिपोर्ट के मुताबिक छुट्टी पर जाने वाले पायलटों की तादाद 80 तक हो सकती है. गुड़गांव स्थित इस एयरलाइन का मानना कि इससे कंपनी को लागत कम करने और खर्च घटाने में मदद मिलेगी. हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि उसकी पॉलिसी में छंटनी नहीं है और घोर कोरोना के दौरान भी किसी कर्मचारी को नहीं निकाला गया.

काम पर नहीं होगा असर
स्पाइसजेट ने साफ कर दिया है कि कुछ पायलटों को बिना पगार छुट्टी पर भेजे जाने के बावजूद काम पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि उसके पास पर्याप्त पायलट हैं. सर्विस में कोताही बरतने को लेकर डीजीसीए ने स्पाइसजेट को पूरा ऑपरेशन चलाने पर रोक लगाई है. कंपनी के मुताबिक जब यह रोक हटेगी तो कंपनी के पास पर्याप्त पायलट होंगे.

स्पाइसजेट का घाटा बढ़ा
स्पाइसजेट महीनों से भारी घाटे में चल रही है. उसका घाटा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. 30 जून के समाप्त तिमाही में स्पाइसजेट का घाटा 784 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि एक साल पहले घाटे की यह रकम 731 करोड़ रुपये थी. मार्च तिमाही में भी कंपनी को घाटा उठाना पड़ा था और उस तिमाही में स्पाइसजेट को 485 करोड़ का घाटा हुआ था. अभी हाल में इस एयरलाइन कंपनी ने आशीष कुमार को अपना चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया था.

साल 2019 में स्पाइसजेट ने 30 से अधिक विमानों को अपनी फ्लीट में शामिल किया था. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि 737मैक्स की सेवा रुक गई थी. मैक्स की सर्विस दोबारा शुरू हो सके, इस उम्मीद में स्पाइसजेट समय-समय पर पायलटों की नियुक्ति करती रही है. लेकिन लंबे दिनों से मैक्स विमान की बहाली नहीं हो सकी है, इसलिए अतिरिक्त पायलटों की तादाद बढ़ गई है. कंपनी का कहना है कि बहुत जल्द 737मैक्स विमान फिर से चलाया जाएगा और पायलटों को दोबारा सेवा में ले लिया जाएगा.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: