Trending Nowशहर एवं राज्य

SP अंकिता शर्मा ने थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

सक्ती। सक्ती जिले की नवपदस्थ एसपी अंकिता शर्मा ने अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने के साथ-साथ शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए एक नई पहल की है। एसपी शर्मा ने तीन या तीन से अधिक अपराधों में शामिल अपराधियों और सक्रिय आरोपियों पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है। एसपी अंकिता शर्मा ने हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध फायर आर्म्स/आर्म्स का उपयोग, अवैध वसूली करने वालों, क्षेत्र में गांजा, नशीली वस्तुओं और शराब की तस्करी करने वाले सक्रिय अपराधियों जिनके विरुद्ध तीन या तीन से अधिक अपराध दर्ज हैं, उन्हें तीन भागों में बांटने के निर्देश दिए है।रहे थे सभी भाग ‘अ’ में ऐसे गुंडे जो गंभीर अपराध करने के आदी हो और अति सक्रिय हो, भाग ‘ब’ में ऐसे गुण्डे जो अवैध नशीले पदार्थ और शराब की तस्करी में निरंतर सक्रिय हो और भाग ‘स’ में अन्य सक्रिय समान्य गुंडों को रखे जाने के लिए निर्देशित किया गया है। एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को गंभीरतापूर्वक रूची लेकर अपने-अपने थाना क्षेत्र में सभी सक्रिय गुंडा-बदमाशों और नशे का कारोबार करने वालों की सूची तैयार करने को कहा है। सूची मे गुंडों के नाम, उनके फोटों/फिंगर प्रिंट, साथी, मोबाइल नंबर, उनके द्वारा घटित किए गए अपराध की संख्या और वारदात के तरीकों का उल्लेख करते हुए फाइल तैयार किया गया है।अभी तक के मिले रिपोर्ट के आधार पर सागर देवांगन निवासी शशीपुर मोहल्ला थाना चन्द्रपुर (31 साल), दुर्गेश यादव उर्फ पिन्टु यादव निवासी चन्द्रपुर थाना चन्द्रपुर (29 साल), गुरुदयाल माली निवासी शशिपुर मोहल्ला थाना चन्द्रपुर (43 साल), भूपेन्द्र यादव उर्फ पिन्टु यादव निवासी जबरनपुर थाना चंद्रपुर (34 साल), राजेन्द्र कश्यप निवासी मल्दा थाना हसौद (23 साल) को गुंडा सूची में लाया गया है। इसके अलावा विकास गुप्ता उर्फ सोनू निवासी बाराद्वार थाना बाराद्वार (40 साल), मनोज कुमार निवासी सरवानी थाना बाराद्वार (35 साल), दिलावर दिवाकर निवासी झरना थाना नगरदा (31 साल), हितेश दिवाकर निवासी झरना थाना नगरदा (38 साल) को गुंडा सूची में लाया गया है। जिले को भयमुक्त, अपराधमुक्त समाज, अपराधियों में कानून का भय, आमजन में कानून के प्रति विश्वास स्थापित करने व शांति व्यवस्था बनाए रखना एसपी का मुख्य उद्देश्य है। एसपी ने गुंडा सूची मे शामिल लोगों पर सतत निगाह रखने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। इसी प्रकार अन्य लोग जो अपराध में संलिप्त है उनकी भी फाइल तैयार की जा रही है।

 

birthday
Share This: