सीएमओ की वेबसाइट पर सौम्या चौरसिया आज भी उपसचिव अरुण साहू…आम लोग भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने की तैयारी में
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230402-WA0005-750x450.jpg)
रायपुर भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव एवं पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता में कहा है कि वर्तमान में ईडी की कार्यवाही या चल रही है इन कार्रवाई में अब तक आरोपित लोगों को जमानत नहीं मिली है जो गिरफ्तारियां हुई हैं उसमें राजनीतिक दल के पदाधिकारी कम है अधिकारी अधिक हैं वही ईडी तथ्य तलाशने के बाद अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है ईडी ने जांच के दौरान सामने आए तथ्यों पर राज्य शासन को पत्र लिखा है और आरोपित अधिकारियों पर कार्रवाई की अपील की है मुख्यमंत्री भरोसे की बात करते हैं परंतु इस समय भरोसे पर ही संकट आ गया है एकात्म परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार विकास का बाधक है इस समय सभी विकास के काम रोक दिए गए राज्य में भ्रष्टाचार हर तरफ व्याप्त है तभी तो ईडी की कार्रवाई या हो रही है उनका कहना था कि सीएमओ की वेबसाइट में आज भी आरोपित उप सचिव सौम्या चौरसिया का नाम वेबसाइट से नहीं हटाया गया है जबकि निलंबित करने की बात शासन ने कही थी बार-बार एसआईटी बनाई जाती है और कार्रवाई की बात की जाती है लेकिन ऐसा नहीं हो पाता अब तक भ्रष्टाचारियों के खिलाफ राज्य की सरकार ने क्या कार्रवाई की है यह स्पष्ट है यह बात गलत है की राजनीतिक आधार पर कोई कार्रवाई चल रही है ईडी ने तथ्य के आधार पर कार्रवाई की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया और चल रही है यूपीआई के कार्यकाल में 2004 से लेकर 2014 तक ₹5000 करोड़ रुपए भ्रष्टाचार की तमाम कार्रवाई यों में जब किए गए थे वहीं एनडीए के कार्यकाल में अब तक 1010 करोड रुपए की कार्रवाई की गई है 5906 मामले बनाए गए जिसमें से 176 मामले राजनीति से जुड़े हैं शेष सरकारी अधिकारियों पर पूरे मामले हैं इसलिए यह कहना गलत है कि ईडी राजनीति आधार पर कार्रवाई कर रही है उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचारियों को राज्य की सरकार खुला संरक्षण कर दे रही है लेकिन जनता भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने के लिए तैयार करती ईडी की कार्रवाई या तथ्यात्मक होती है और तकनीकी आधार पर की जाती है