मनोरंजनTrending Now

लाइव कॉन्सर्ट में अचानक बिगड़ी सोनू निगम की तबीयत, वीडियो शेयर कर खुद फैंस को दी जानकारी

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) सिंगिंग के साथ ही, बेबाकी से अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं। लाइव कॉन्सर्ट में फैंस उनके गानों पर खुशी से झूमते नजर आते हैं, लेकिन इन दिनों सिंगर के साथ कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पुणे में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर को अचानक स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सोनू निगम ने खुद इस बारे में फैंस को जानकारी दी है।

दर्द से कराहते दिखे सोनू निगम

सोनू निगम अपनी आवाज के जादू से सभी को दीवाना बना देते हैं। ये दिल दीवाना, कल हो ना हो जैसे गानों को आवाज देने वाले सिंगर ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सिंगर को दर्द से कराहते हुए देखा जा सकता है। बेड पर लेटे हुए उन्होंने लाइव सिंगिंग कॉन्सर्ट के दौरान हुए भयंकर पीठ दर्द के बारे में बताया। सिंगर का कहना है कि पिछली रात उनके लिए काफी कठिन रही, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया और कॉन्सर्ट जारी रखा। सोनू निगम ने कहा, ‘मैं झूमते हुए गा रहा था, जिससे पीठ में ऐंठन महसूस होने लगी, लेकिन मैंने किसी तरह से इसे संभालने की कोशिश की। मैं कभी भी लोगों को उनकी अपेक्षाओं से कम नहीं देना चाहता। आखिर में मुझे इस बात की खुशी है कि सब कुछ ठीक रहा।’

सिंगर ने बताया कितना भयानक था दर्द?

संगीत की दुनिया के पॉपुलर गायक ने पीठ के असहनीय दर्द के बारे में कहा, ‘लेकिन दर्द बहुत भयानक था। मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि जैसे किसी ने मेरी रीढ़ की हड्डी में सुई चुभो दी हो और अगर वह थोड़ी भी हिलती तो रीढ़ में ही घुस जाती।’ सिंगर ने कैप्शन में भी लिखा, ‘सरस्वती जी ने कल रात मेरा पूरा साथ दिया था।’

सोनू निगम की हालत देख फैंस हुए परेशान

सिंगर सोनू निगम की बिगड़ी तबीयत देखकर फैंस उनकी चिंता करते नजर आए। पोस्ट के कमेंट में यूजर्स उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। एक प्रशंसक ने कहा, ‘मां सरस्वती अपने सबसे प्यारे बच्चे की मदद कैसे नहीं करती।’ दूसरे ने उनकी हिम्मत की तारीफ करते हुए लिखा कि कुछ भी हो जाए लेकिन, ‘आपको कोई नहीं रोक सकता है।’ इसके अलावा, ज्यादातर फैंस उन्हें सेहत का ध्यान रखने की सलाह देते नजर आ रहे हैं।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: