Sonam Wangchuk Arrested: सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, पत्नी ने दायर की याचिका

Sonam Wangchuk Arrested: नई दिल्ली। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख हिंसा मामले में गिरफ्तार सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षा सुधारक सोनम वांगचुक की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। दरअसल, सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि आंगमो ने अपने पति की गिरफ्तारी को चुनौती दी है। उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत गुरुवार को कोर्ट में रिट याचिका दायर की थी। इससे पहले 26 सितंबर को लद्दाख में राज्य की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत सोनम वांगचुक को हिरासत में लिया गया था।
पत्नी की सोनम की रिहाई की मांग
गौरतलब है कि गीतांजलि अंगमो ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के माध्यम से अपने पति की रिहाई की मांग की है। वर्तमान में सोनम वांगचुक राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद हैं। इस याचिका में उठाए गए आधारों की जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है।
माना जा रहा है कि दशहरा की छुट्टियों के बाद 6 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट के दोबारा खुलने पर इस मामले की तत्काल सुनवाई हो सकती है। वांगचुक एक नवप्रवर्तक और रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता हैं और लद्दाख में पर्यावरण और सामाजिक मुद्दों पर एक प्रमुख आवाज रहे हैं। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)