सीमा से समुद्र तक मुस्तैद जवान…परिंदा भी ना मार पाए पर, जानिए स्वतंत्रता दिवस पर कैसी है सुरक्षा व्यवस्था..!

15 अगस्त को देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां, सुरक्षाबल और राज्यों की पुलिस फोर्स मुस्तैदी के साथ चप्पे चप्पे पर नजर रख रही हैं. जहां दिल्ली पुलिस एक एक गाड़ी की चेकिंग कर रही है, वहीं सीमा पर सुरक्षाबल दुश्मन की हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं. आईए जानते हैं स्वतंत्रता दिवस पर देशभर में कैसी सुरक्षा व्यवस्था है ?
भारत-बांग्लादेश बॉर्डर : हाई अलर्ट पर बीएसएफ
भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ हाई अलर्ट पर है. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर पड़ोसी देशों में स्थित आतंकी संगठनों और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर वाले राज्यों में सक्रिय विद्रोहियों से संभावित खतरों के मद्देनजर बीएसएफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
समाचार एजेंसी के मुताबिक, बीएसएफ के अफसर ने बताया कि असम और पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में संपूर्ण भारत-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किसी भी तरह की अप्रिय गतिविधि करने की कोशिश करने वाले किसी भी शख्स से सख्ती से निपटने के आदेश जारी किए गए हैं.
बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट चलाया है. इसमें अर्धसैनिक बल की सभी शाखाओं के सभी अफसर और जवान हिस्सा ले रहे हैं. ये 16 अगस्त तक चलेगा.
दिल्ली में कैसी है सुरक्षा व्यवस्था?
दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. यहां 13 अगस्त को लाल किले पर दिल्ली पुलिस के अफसरों की बैठक हुई थी. इस बैठक में सभी बड़े अधिकारी मौजूद थे और इसमें सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया गया था. साथ ही सभी अधिकारियों और थानों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया था. दिल्ली में चप्पे चप्पे पर पुलिस वाहनों को चेक कर रही है. लोगों के आईडी कार्ड देखे जा रहे हैं. इतना ही नहीं कई जगहों पर स्निफर डॉग्स की मदद से तलाशी भी ली गई.
उधर, दिल्ली एयरपोर्ट पर 15 अगस्त को सुबह 6 से 10 बजे तक और शाम 4 से 7 बजे तक कोई भी नॉन शेड्यूल फ्लाइट लैंड नहीं कर सकेगी. हालांकि, शेड्यूल फ्लाइट, सेना के हेलिकॉप्टरों और राज्य सरकार के विमानों की उड़ान पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.