
बीजापुर। बस्तर के बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के संवेदनशील ग्राम कोंडापल्ली के पास जवानों ने नक्सलियों द्वारा बनाये गए विशालकाय स्मारकों को ध्वस्त कर दिया। पुलिस के मुताबिक कोंडापल्ली के नये कैम्प से डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, कोबरा व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इस दौरान नक्सलियों के द्वारा ग्राम कोंडापल्ली के पास एक 30 फीट व एक 20 फीट ऊंचे बनाये गये स्मारक नजर आये। इसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने जेसीबी की मदद से नक्सल स्मारकों को ध्वस्त कर दिया।
गौरतलब है कि नक्सली अपने प्रभाव वाले इलाकों में अपने मारे गए साथियों की यद् में इस तरह का स्मारक बनाते हैं। बस्तर और अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में ऐसे कई स्मारक अभी भी अस्तित्व में हैं। क्षेत्र में सुरक्षा बलों का दायरा बढ़ने के साथ ही ऐसे स्मारकों को नेस्तनाबूद भी किया जा रहा है।