SOLAR ECLIPSE OVER : खत्म हुआ साल का आखिरी सूर्यग्रहण, बुरे असर से बचने के लिए तुरंत करें यह 5 काम !

SOLAR ECLIPSE OVER: The last solar eclipse of the year is over, do these 5 things immediately to avoid bad effects!
नई दिल्ली। भारत में 25 अक्टूबर को लगा सूर्य ग्रहण खत्म हो गया है. भारत में शाम करीब साढ़े चार बजे से सूर्य ग्रहण दिखना शुरू हुआ था, जो शाम 6 बजकर 10 मिनट पर समाप्त हो गया. यह साल का आखिरी सूर्य ग्रहण था. यह इस साल का पहला ऐसा सूर्य ग्रहण था जो भारत में नजर आया. भारत में अब अगला सूर्य ग्रहण 2 अगस्त साल 2027 में दिखाई देगा. यानी सूर्य ग्रहण देखने के लिए लंबा इंतजार करना होगा.
मान्यताओं के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान जिस तरह की पाबंदियां लागू होती हैं, उसी तरह सूर्य ग्रहण खत्म हो जाने के बाद भी कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.
जब सूर्य ग्रहण खत्म हो जाए तो इंसानों को दान करना चाहिए. ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान जरूर करना चाहिए. साथ ही किसी जरूरतमंद को अन्न, वस्त्र या धन का दान भी करना चाहिए. उन कपड़ों को भी दान कर सकते हैं, जिन्हें सूर्य ग्रहण के दौरान पहना गया हो.
ग्रहण खत्म होने के बाद करें भगवान के दर्शन –
वहीं सूर्य ग्रहण समाप्त हो जाने के बाद ग्रहण काल में मंत्र और चिंतन के कार्य करने का भी विधान है. इसी वजह से जब सूर्य ग्रहण समाप्त हो जाए तो भगवान के दर्शन करने से शुभ फल मिलता है.
मंदिर में रखी मूर्तियों की गंगाजल से करें सफाई –
सूर्य ग्रहण के बाद मंदिर की सफाई करनी चाहिए और भगवान की मूर्तियों को गंगाजल से साफ करना चाहिए. मूर्तियों के स्नान के बाद तुलसी और शमी पर गंगाजल का छिड़काव कर उसे शुद्ध करना चाहिए.
घर की तुरंत सफाई करना जरूरी –
सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद घर की सफाई काफी जरूरी बताई गई है. जैसे ही सूर्य ग्रहण खत्म हो जाए, तुरंत घर में झाड़ू और पोंछा लगा दें. ऐसा करने से घर में प्रवेश कर चुकी नकारात्मकता दूर भाग जाएगी.
श्राद्ध और दान का काम कल्याणकारी –
सूर्य ग्रहण के खत्म होने के बाद श्राद्ध और दान का काम कल्याणकारी बताया गया है. इसके साथ ही कुंडली के अनुसार, ग्रहण के प्रभाव को दूर करना चाहते हैं तो उसके लिए उपाय जरूर कर लें.
गर्भवती महिलाएं ग्रहण खत्म होने के बाद क्या करें –
सूर्य ग्रहण के खत्म होने के बाद गर्भवती महिलाएं सबसे पहले स्नान करें. ऐसा करना काफी जरूरी बताया गया है. अगर गर्भवती महिलाएं ऐसा नहीं करती हैं तो उनके गर्भ में पल रहे बच्चे को त्वचा संबंधी परेशानियां हो सकती हैं.