SMRITI IRANI ON LOSING AMETHI : अमेठी हार पर आपको भी जाननी चाहिए स्मृति ईरानी की प्रतिक्रिया .. ऐसी बात बोल गई कि
SMRITI IRANI ON LOSING AMETHI: You should also know Smriti Irani’s reaction on Amethi defeat.. Such a thing was said that
नई दिल्ली। बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी हारने के बाद पहली बार इस पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि अमेठी उनके लिए एक भावनात्मक और वैचारिक मुद्दा है. उन्हें लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की हाई-प्रोफाइल सीट पर अपनी हार के बाद वह निराश नहीं हैं. 2019 के चुनावों में राहुल गांधी को हराने के बाद ईरानी को 2024 में गांधी परिवार के वफादार किशोरी लाल शर्मा से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
उन्होंने कहा, ‘चुनाव आते-जाते रहेंगे. मुझे अमेठी से अपनी हार की चिंता नहीं है. मेरी असली जीत यह है कि 1 लाख परिवार अब अपने घरों में रह रहे हैं, 80,000 घरों को बिजली मिल रही है और दो लाख परिवारों को पहली बार गैस सिलेंडर मिले हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले यह आरोप लगते थे कि सांसद को कभी भी अमेठी में नहीं देखा गया, लेकिन उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि निर्वाचन क्षेत्र की कभी उपेक्षा न हो और उन्होंने वहां एक घर भी खरीदा.
राजनाथ सिंह के फोन का किया जिक्र –
इस टिप्पणी को राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है, जिन्होंने लगातार तीन बार सीट जीती. उन्होंने कहा, ’22 मार्च 2014 को रात 11 बजे मुझे राजनाथ सिंह का फोन आया कि मुझे अमेठी जाना है और वहां से चुनाव लड़ना है. मैंने इसकी शिकायत नहीं की और चुनौती स्वीकार कर ली.
स्मृति ने कहा, ‘जब मैं वहां गई, तो मैंने देखा कि वहां 40 गांव ऐसे थे, जहां आजादी के बाद से सड़कें नहीं बनी थीं. पिछले पांच सालों में, मैंने एक लाख परिवारों के लिए घर, 3.5 लाख शौचालय बनाए हैं और 4 लाख लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान से जोड़ा है. लगभग दो लाख परिवारों को पहली बार गैस सिलेंडर मिले.’
दिल्ली CM का चेहरा बनाए जाने पर क्या बोलीं? –
जब उनसे उन अटकलों के बारे में पूछा गया कि उन्हें दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया जाएगा, तो ईरानी ने सवाल टाल दिया और कहा कि लोगों की सेवा करना हमेशा सौभाग्य की बात है. ईरानी ने कहा, ‘लोगों की सेवा करना हमेशा मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है. मैं तीन बार सांसद रही हूं और पांच-छह विभागों के प्रमुख के रूप में कार्य किया है. मैं बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव भी रही हूं.’