chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

SMART METER ELECTRICITY THEFT : छत्तीसगढ़ में स्मार्ट मीटर से पहली बार बिजली चोरी का भंडाफोड़, उपभोक्ता पर करीब एक लाख जुर्माना

SMART METER ELECTRICITY THEFT : For the first time in Chhattisgarh, electricity theft through smart meter exposed, consumer fined about one lakh

रायपुर, 13 जुलाई 2025। SMART METER ELECTRICITY THEFT राजधानी रायपुर से स्मार्ट मीटर के जरिए बिजली चोरी का पहला मामला सामने आया है, जिससे पावर कंपनी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। ब्राम्हणपारा क्षेत्र के एक उपभोक्ता आलोक शर्मा के घर लगे स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली बायपास करने की पुष्टि हुई है। स्मार्ट मीटर से जुड़े ऑनलाइन अलर्ट के बाद कंपनी की विजिलेंस टीम ने छापा मार कार्रवाई की और उपभोक्ता पर ₹87,349 का जुर्माना लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

कंट्रोल रूम को मिला स्मार्ट मीटर छेड़छाड़ का संकेत

SMART METER ELECTRICITY THEFT गुढ़ियारी स्थित स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम को 4 जुलाई को ब्राम्हणपारा स्थित उपभोक्ता के मीटर से छेड़छाड़ का संकेत मिला। सूचना मिलते ही लाखेनगर जोन की विजिलेंस टीम मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि मीटर की बॉडी क्रैक थी और सील टूटी हुई थी। मीटर को जब्त कर भिलाई की सेंट्रल लैब में भेजा गया, जहां 10 जुलाई को उपभोक्ता की उपस्थिति में विस्तृत जांच की गई।

तकनीकी तरीके से की गई हाईटेक छेड़छाड़

जांच में यह सामने आया कि मीटर के आर, वाई, बी फेज और न्यूट्रल टर्मिनल्स को अतिरिक्त कॉपर वायर से शॉर्ट कर दिया गया था, जिससे मीटर को बायपास कर दिया गया। इस छेड़छाड़ के कारण वास्तविक खपत कम दिख रही थी और उपभोक्ता को कम बिल आ रहा था। अधिकारियों ने इसे “मीटर टेम्परिंग” और “अनधिकृत बिजली उपयोग” की श्रेणी में माना है।

स्मार्ट मीटर की सुविधाएं

मोबाइल की तरह ऑनलाइन रिचार्ज सुविधा

हर आधे घंटे की खपत का डेटा

रियल टाइम अलर्ट से तुरंत पकड़ी जाती है गड़बड़ी

बिल बकाया की समस्या में कमी

जुर्माना और एफआईआर दर्ज

SMART METER ELECTRICITY THEFT पावर कंपनी ने नुकसान का आकलन कर ₹87,349 का जुर्माना लगाया और बिजली कनेक्शन काट दिया। इसके बाद सहायक यंत्री गुलाब सिंह साहू ने आज़ाद चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उपभोक्ता आलोक शर्मा के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 और 2005 की धारा 135 और 138 के तहत केस दर्ज किया है। अभी तक उपभोक्ता यह नहीं बता पाया है कि स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ किसने की।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: