मोदी की बड़ी-बड़ी गारंटियों ने राज्य में भाजपा को सबसे बड़ी जीत दिलाकर सरकार तो बनवा दी, लेकिन बजट बनाने बैठे अफसर एक एक गारंटी को पूरा करने पर आने वाले व्यय भार को देखकर परेशान हो गए हैं। किसानों से 31 सौ रुपए में 21 क्विंटल धान खरीदने की गारंटी ने ही सबके हाथ पांव फुला दिए हैं। समर्थन मूल्य और अंतर की राशि का आंकड़ा ही 45 हजार करोड़ का पार हो गया है। इसी तरह महतारी वंदन के लिए 10 से 12 हजार करोड़ रुपए जुटाने होंगे। आधा बजट के बराबर की राशि बड़ी गारंटियों में ही खत्म हो जाएगी। ऊपर से कर्मचारी संगठन डीए के लिए दबाव बना रहे हैं तो अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण के लिए। उज्जवला गैस कनेक्शन धारियों को पांच सौ में गैस सिलेंडर मिलने का अलग इंतजार है। वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी अपनी टीम के साथ पूरा फोकस बजट बनाने में लगा रहे हैं। आय के साधन जुटाने कई कार्ययोजना बनाई गयी है। नया रायपुर में एक बड़ा आईटी हब बनाने की तैयारी है। केन्द्र सरकार के आवास योजना में बजट वृद्बि और राज्यों को कर्ज लेने की सीमा में वृद्बि के बाद सरकार बड़ी चुनौती को पूरा कर सकती है।
—
विधायकों पर नजर..
भूपेश राज में मंत्री -विधायकों के खिलाफ शिकायतें तोदो साल बाद आने लगी थी लेकिन अभी से तीन चार भाजपा विधायकों के खिलाफ भी शिकायत मिलने लगी है। सरकार आने के बाद पावर का उपयोग करने उतावले मैदानी इलाके के इन विधायकों पर नजर रखी जा रही है। आक्रमक माने जाने वाले इन विधायकों के दो-तीन मामले संगठन तक पहुंच गयी है।
—
बंगले से बढ़ी चुनौती..
भूपेश बघेल सीएम हाऊस को खाली कर नये बंगले में चल दिए। सीएम हाऊस से लगे शंकर नगर के इस बंगले के पीछे ही नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत को भी बंगला आबंटित हो गया है। शीघ्र वो भी जायेंगे। प्रशासन के लिए अब शंकर नगर और सीएम हाऊस के आसपास का इलाका अति संवेदनशील हो जायेगा। प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल जब भी धरना प्रदर्शन और सीएम हाऊस का घेराव करती है तो इन्ही इलाकों को चारो तरफ से बंद कर दिया जाता है। अब प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती और परेशानी बढ़ेगी । इन्ही इलाकों में भूपेश बघेल और महंत रहेंगे। भूपेश का बंगला तो आए दिन चारों तरफ गेट लगाकर बंद कर दिए जायेंगे।
—
बंगला -टू
साय मंत्रिमंडल के सभी मंत्री पूजा पाठ और ग्रह नक्षत्र को देखकर ही बंगले में प्रवेश कर रहे हैं। पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले को वर्तमान गृहमंत्री विजय शर्मा को आबंटित कर दिया गया है। पूजा पाठ व गृह नक्षत्र को मानने वाले विजय शर्मा इस बंगले को वास्तु के अनुसार साज-सज्जा करवा रहे हैं। कहा जा रहा है कि ज्योतिष की सलाह पर बंगले के पीछे से एक और दरवाजा खोला जा रहा है। पिछले इलाके में गड्ढा है इसको भी पटवाकर बराबर किया जा रहा है। इस सब काम में विलंब होने के कारण विजय शर्मा को फिलहाल नया रायपुर सर्किट हाऊस में रहना पड़ रहा है।
—
आईपीएस कैडर का महत्व बढ़ा..
छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार आईपीएस अधिकारी का सीएम सचिवालय में प्रवेश हुआ। डीआईजी राहुल भगत को मुख्यमंत्री साय का सचिव नियुक्त किया गया है।भगत इससे पहले भी विष्णु देव साय के साथ काम कर चुके हैं। इस तरह सीएम सचिवालय में अब सचिव स्तर के तीन अधिकारियों की पदस्थापना हो चुकी है। भूपेश सरकार में कई आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ जांच पड़ताल होने के कारण किरकिरी हो रही थी। अब सम्मान मिलने से आईपीएस अधिकारियों के चेहरों में चमक है। इसके पहले मयंक श्रीवास्तव को संचालक जनसंपर्क बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है।
—
ज्योतिष पंचाग का सहारा…
बुरी तरह हार के बाद कांग्रेस नेताओं को एक आशा की किरण दिख रही है। ज्योतिष गणना व पंडितों के सैकड़ों दावे फेल होते हैं फिर भी लोग इन्हीं लोगों की राय लेकर चलना पसंद करते हैं। वर्ष 2024 का बाबूलाल चतुर्वेदी के प्रसिद्ब वार्षिक पंचाग कैलेण्डर को देख-देखकर कांग्रेसी खुश हैं। बाबूलाल कैलेण्डर के राशिफल और गणना को सही मानने वाले काफी लोग हैं। इसमें ऐसी क्या बात छत्तीसगढ़ राज्य के बारे में लिखी है कि मंत्रालय से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में चर्चा है।
जुनेजा की कुर्सी
सरकार बदलने के साथ डीजीपी अशोक जुनेजा को बदलने की चर्चा थी। उनकी जगह राजेश मिश्रा को एक्सटेंशन देकर डीजीपी बनाने की चर्चा थी, लेकिन जुनेजा अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे।
मिश्रा रिटायर हो गए और उन्हें ओएसडी के पद पर संविदा नियुक्ति देकर जेल डीजी का प्रभार दे दिया गया है। मगर जुनेजा के पद पर बने रहने की खूब चर्चा हो रही है। यह कहा जा रहा है कि केन्द्रीय गृहसचिव से मधुर संबंधों की वजह से बाल बांका नहीं हो पाया। संकेत है कि जुनेजा अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।
हाॅफ के चक्कर में हजारों का झटका
राजधानी सहित प्रदेश के सभी नगरीय निकाय के लोगों को पिछली सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण वादे के पूरा नहीं करने के कारण हजारों का झटका लग रहा है। कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र में प्राॅपर्टी टैक्स हाॅफ करने का वादा किया था। इस वादे के पूरा होने की उम्मीद में हजारों लोगों ने पूरे पांच साल प्राॅपर्टी टैक्स नहीं पटाया। नई सरकार आने के बाद टैक्स वसूलने के लिए अब अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम का वसूली दल बकायेदारों की लिस्ट लेकर जब मोहल्लों और काॅलोनियों में जा रहा है तब पता चल रहा है कि उन पर पांच -छह साल का टैक्स बाकी है। टीम न सिर्फ पुराना टैक्स पूरा वसूलने के लिए लोगों को डिमांड नोट थमा रही है, बल्कि उनसे पांच साल का पूरा ब्याज भी वसूला जा रहा है। यानी हाॅफ के चक्कर मे हज़ारों का चूना लग रहा है। अब लोगों को भारी मन से टैक्स पटाना पड़ रहा है। अब उनके पास पुरानी सरकार को कोसने के अलावा कोई चारा भी नहीं है।
कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों के नेता इस समय भाजपा के संपर्क में
भाजपा द्वारा चलाए जा रहा है अभियान अन्य दलों के प्रतिभाशाली नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने का इसकी खोज भी चल रही है डॉक्टर नारायण द्विवेदी से लेकर अमित योगी तक संपर्क में है इसी महीने की दूसरे हफ्ते हफ्ते में पूर्व विधायकों का एक बड़ा जलसा भाजपा प्रवेश करेगा कुछ नेता दिल्ली में बड़े नेताओं के समक्ष भाजपा प्रवेश करना चाहते हैं इसलिए मामला अटका हुआ है कई तरह के जांच के घेरे में आ रहे हैं विधायक और पूर्व विधायकों का भाजपा प्रेम बढ़ रहा है यह कांग्रेस के लिए चिंताजनक बात आगामी लोकसभा चुनाव के पहले हो सकता है