Trending Nowशहर एवं राज्य

SITAPUR DHARM SABHA : बीमारी के इलाज की आड़ या धर्मांतरण की साजिश ? सीतापुर में मचा हंगामा

Sitapur Dharma Sabha : Was it a conspiracy to convert people under the guise of treating illness? Uproar erupts in Sitapur.

सीतापुर। जिले के उरांवपारा इलाके में रविवार को आयोजित एक ईसाई धर्म सभा विवादों में घिर गई। बीमारियों के चमत्कारी इलाज के नाम पर बुलाई गई इस सभा को हिंदू संगठनों ने धर्मांतरण की साजिश बताते हुए विरोध किया।

विवाद बढ़ता इससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभा को तुरंत बंद करवा दिया। पास्टर समेत छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। हालांकि, किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं होने के कारण सभी को बाद में छोड़ दिया गया।

क्या था पूरा मामला?

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। आयोजकों का कहना था कि प्रार्थना से बीमारियों से छुटकारा दिलाया जाएगा। लेकिन विरोध करने पहुंचे हिंदू संगठनों ने इसे धर्मांतरण का प्रयास करार दिया।

तनाव बढ़ने से पहले पुलिस ने हस्तक्षेप कर हालात संभाले। पुलिस ने पुष्टि की कि न तो कोई झड़प हुई और न ही हिंसा की घटना सामने आई। थाने में पूछताछ के बाद मामला शांत कर दिया गया।

फिलहाल प्रशासन ने ऐसे आयोजनों के लिए पूर्व अनुमति लेने पर जोर दिया है और स्थानीय स्तर पर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

 

 

 

 

 

 

 

Share This: