SHUBMAN GILL DOUBLE CENTURY : शुभमन गिल ने इंग्लैंड में जड़ा दोहरा शतक, जानिए वो 2 भारतीय दिग्गज जिन्होंने पहले रचा था इतिहास

SHUBMAN GILL DOUBLE CENTURY: Shubman Gill scored a double century in England, know the 2 Indian legends who had created history earlier
स्पोर्ट्स डेस्क, जुलाई 2025. SHUBMAN GILL DOUBLE CENTURY इंग्लैंड की सीमिंग और स्विंगिंग पिचों पर टिककर बल्लेबाज़ी करना किसी जंग जीतने जैसा होता है। ऐसे में अगर कोई भारतीय बल्लेबाज वहां दोहरा शतक लगाए, तो यह क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो जाता है। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ तीन बल्लेबाज़ ही इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने में सफल रहे हैं। इस खास सूची में हाल ही में शामिल हुए हैं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल।
शुभमन गिल की ऐतिहासिक पारी
SHUBMAN GILL DOUBLE CENTURY 2025 में एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 269 रनों की शानदार पारी खेली। पहले दिन 114 रन पर नाबाद रहने के बाद गिल ने दूसरे दिन बल्लेबाजी को जारी रखते हुए 387 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ 203 रन और फिर वॉशिंगटन सुंदर के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई, जिससे भारत की पारी 500 रनों के पार पहुंची।
यह पारी ना केवल गिल का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना, बल्कि उन्होंने इंग्लैंड में भारतीय कप्तान द्वारा बनाए गए सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था, जिन्होंने 179 रन बनाए थे।
इन दो दिग्गजों ने भी इंग्लैंड में जड़ा था दोहरा शतक
सुनील गावस्कर – 221 रन, ओवल टेस्ट 1979
भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने थे। 1979 के ओवल टेस्ट की चौथी पारी में उन्होंने 443 गेंदों पर 221 रन की पारी खेली थी। भारत को जीत के लिए 438 रनों की जरूरत थी और गावस्कर ने चेतन चौहान के साथ 213 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। उनकी यह पारी भले ही जीत में नहीं बदली, लेकिन भारतीय टेस्ट इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक मानी जाती है।
राहुल द्रविड़ – 217 रन, ओवल टेस्ट 2002
“द वॉल” के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में 217 रनों की पारी खेली। उन्होंने 468 गेंदों पर 28 चौकों की मदद से यह स्कोर बनाया। इस दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वी वी एस लक्ष्मण के साथ अहम साझेदारियां निभाईं। उनकी लक्ष्मण के साथ 5वीं विकेट की साझेदारी उस समय भारत के लिए रिकॉर्ड रही। यह मैच ड्रॉ रहा, लेकिन द्रविड़ की यह पारी टेस्ट क्रिकेट में मिसाल बन गई।
गिल ने रचे कई नए रिकॉर्ड –
• इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर
• इंग्लैंड में भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन
• विदेशी धरती पर दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज
SHUBMAN GILL DOUBLE CENTURY शुभमन गिल की यह उपलब्धि ना सिर्फ उनके करियर का मील का पत्थर है, बल्कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक नया अध्याय जोड़ने वाली ऐतिहासिक पारी भी है।