chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

SHUBANSHU SHUKLA RETURN : इतिहास रचने के बाद वतन लौटे शुभांशु, पीएम से मुलाकात और रोड शो की तैयारियां …

SHUBANSHU SHUKLA RETURN : After creating history, Shubhanshu returned to his country, preparations for meeting PM and road show…

नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का रविवार तड़के दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत हुआ। दो हफ़्ते से ज़्यादा समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में बिताने के बाद शुभांशु भारत वापस लौटे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया। भारी संख्या में लोग तिरंगा लेकर उन्हें देखने पहुंचे।

शुभांशु शुक्ला ने कहा कि देशवासियों और परिवार से मिलने की खुशी है, लेकिन मिशन में साथ काम करने वाले दोस्तों को छोड़कर लौटने का दुख भी है। वे भारत लौटने वाले पहले भारतीय हैं, जिन्होंने आईएसएस का अनुभव प्राप्त किया।

आगामी कार्यक्रम –

माना जा रहा है कि सोमवार को शुभांशु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और लोकसभा में भारत के अंतरिक्ष मिशन पर विशेष चर्चा होगी। इसके बाद वे नेशनल स्पेस डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे।

लखनऊ रोड शो और स्वागत –

22 अगस्त के दिल्ली कार्यक्रम के बाद, शुभांशु 25 अगस्त को अपने गृह जनपद लखनऊ पहुंचेंगे। सुबह 8.30 बजे लखनऊ पहुंचने के बाद रोड शो के जरिए उनका स्वागत किया जाएगा। सुबह 10 बजे वे अपने स्कूल सीएमएस में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। संभव है कि इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहें।

गगनयान मिशन की तैयारी –

उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी शुभांशु इंडियन एयरफोर्स के पायलट हैं और ग्रुप कैप्टेन के पद पर रहते हुए एस्ट्रोनॉट बनने में सफल हुए। उन्हें भारत के गगनयान मिशन के लिए अनुभव के आधार पर चुना गया है। लगभग 18 दिन अंतरिक्ष में रहने के बाद वे सुरक्षित धरती पर लौटे और अब उनका अनुभव गगनयान मिशन में इस्तेमाल होगा।

 

 

Share This: