Trending Nowशहर एवं राज्य

नियम कानून को ठेंगा दिखा किस्टोन कंपनी रेत का कर रहा है धड़ल्ले से अवैध उत्खनन…खनिज विभाग एवं जिला प्रशासन मौन

सम्मैया पागे संवाददाता बीजापुर

बीजापुर – जिले में सड़कों का बेहतर निर्माण का कार्य करने के नाम पर सुर्खियां बटोरने वाला किस्टोन इंफ्रा प्रायवेट लिमिटेड कंपनी खनिज विभाग एवं जिला प्रशासन के आंखों में धूल झोंककर नगर से 47 किमी दूर बसे बासागुड़ा से होकर बहने वाली तालपेरु नदी से बेतरतीब ढंग से रेत का अवैध उत्खनन कर प्रशासन को लाखों रुपयों का राजस्व आय का चुना लगा रहा है । वही खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी दौरे के नाम पर छापा मर कर्रवाई करने के बजाय नज़र अंदाज़ कर वापस मुख्यालय लौट जाते हैं। ऐसे अधिकारियों की मेहरबान के कारण किस्टोन कंपनी बेलगाम होकर रेत का अवैध उत्खनन कर लाखों के वारे-न्यारे कर रही किस्टोन कंपनी पर खनिज विभाग न तो कर्रवाई किया और न ही जुर्माना ।सिर्फ कागजी कार्रवाई तक ही सीमित होना प्रशासन एवं खनिज विभाग के मौन से किस्टोन कर रहा है जिले में मौज । यही ढुलमुल रवैया का नतीजा है किस्टोन रेत का अवैध कारोबार का धंधा जोर-शोर से चल रहा है । नदी के इर्द-गिर्द में बसे लोगों की माने तो स्थानीय लोग मकानों का निर्माण एवं अन्य कामों में उपयोग हेतु नदी से रेत उठाने से जिम्मेदार अधिकारी नियम कानून का हवाला देकर रेत उठाने वालें लोगों पर उचित कार्रवाई करने का भय दोहन कर रेत उठाने से साफ मना कर दिया। लेकिन किस्टोन कंपनी नियम-कानून को ठेंगा दिखाकर अवैध रुप से रेत का खनन कर थाने के सामने ढेर किया जा रहा कंपनी पर कार्रवाई करने से खनिज विभाग एवं प्रशासन हाथ मल रहें हैं। इस तहर नदी से रेत का अवैध खनन करने से नदी का किनारा कटाव होने से बारिश के दिनों में नदी का विस्तार बढ़ने से लोगों में बाढ़ आने जानमाल का नुक़सान होने अंदेशा जताया। बेसिक किस्टोन कंपनी नियम, कानून को ताक में रखकर बेतरतीब ढंग से रेत, मिट्टी और पत्थर का भी अवैध खनन करने से परहेज़ नहीं कर रहा हैं। अवैध उत्खनन को लेकर खनिज विभाग आंखों में पट्टी बंधकर गांधारी का रोल अदा कर रहें अधिकारी आखिर किस्टोन कंपनी पर कार्रवाई करने के बजाय बचाने की बु आ रहा हैं

क्या कहते हैं लीलाधर साहू

खनिज विभाग के निरीक्षक लीलाधर साहू से मीडिया जब भी कोई खबर को लेकर मामले में उनकी जिम्मेदारी एवं कार्रवाई के संदर्भ में उन्हें सवालों के घेरे में लेने से जानकारी होने के बावजूद भी मामले से खुद को अनभिज्ञ बताते हुए मीडिया के माध्यम से कोई रेत का अवैध खनन कर रहा है मुझे पता चला है । यही रटा-रटाया बयान हर बार दोहराते हैं । ऐसे में इस अधिकारी का यहां सालों से जिम्मेदार पद पर पदस्थ रहना खनिज विभाग और जिला प्रशासन का छवि धुमिल करने के शिवाय उनका किसी से कोई सरोकार नहीं दिखता है ।

Share This: