SHIVRAJ VISITS MANPAT : “अद्भुत है हमर छत्तीसगढ़!” – मैनपाट की सुंदरता देख बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उल्टा पानी देख हुए हैरान

SHIVRAJ VISITS MANPAT : “Our Chhattisgarh is amazing!” – Union Minister Shivraj Singh Chauhan said after seeing the beauty of Mainpat, was surprised to see the water flowing upside down
मैनपाट/सरगुजा, 8 जुलाई 2025। SHIVRAJ VISITS MANPAT भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने मैनपाट पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता से अभिभूत नजर आए। खासतौर पर जब उन्होंने “उल्टा पानी” स्थल का दौरा किया, तो यह दृश्य देखकर उनके मुंह से अनायास ही निकल पड़ा – “सचमुच, अद्भुत है हमर छत्तीसगढ़!”
उल्टा पानी का रहस्य देख बोले – “ऐसा पहली बार देखा”
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शेयर किया मैनपाट का वीडियो और लिखा ; छत्तीसगढ़ सचमुच अद्वितीय है!#Surguja #Chhattisgarh #ShivrajSinghChouhan #VinodTawde #bjp #vijaysharma #bjp #Mainpat pic.twitter.com/tfLKyu14QF
— Khabar Chalisa (@KhabarChalisa) July 8, 2025
श्री चौहान ने कहा कि उन्होंने जीवन में पहली बार ऐसा देखा कि पानी नीचे से ऊपर की ओर बह रहा है। “यह वाकई प्रकृति का चमत्कार है। यहां का वैज्ञानिक कारण जानना दिलचस्प होगा। कागज की नाव छोड़कर बचपन की यादें भी ताज़ा हो गईं,” उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा।
SHIVRAJ VISITS MANPAT उन्होंने सुझाव दिया कि “उल्टा पानी” जैसे स्थलों को पर्यटन के लिए विशेष रूप से विकसित और प्रचारित किया जाना चाहिए, ताकि छत्तीसगढ़ पर्यटन के मानचित्र पर और भी चमक सके।
BJP की खासियत – प्रशिक्षण की परंपरा
SHIVRAJ VISITS MANPAT प्रशिक्षण शिविर को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अपने सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं को वैचारिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण देती है।
उन्होंने बताया कि मैनपाट में आयोजित शिविर में एकात्म मानव दर्शन, सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, और जनसंपर्क कौशल जैसे विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की अटकलों पर बोले – “मैं अपनी जिम्मेदारी में खुश हूं”
SHIVRAJ VISITS MANPAT जब शिवराज सिंह चौहान से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की अटकलों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने विनम्रता से कहा, “मेरी जिम्मेदारी कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय की है, और मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है। मैं इसी जिम्मेदारी में प्रसन्न हूं।”