SHIVNATH EXPRESS ROBBERY : शिवनाथ एक्सप्रेस में बड़ी चोरी: महिला से उड़ाए 65 लाख की ज्वेलरी, राजनांदगांव से दुर्ग के बीच वारदात

SHIVNATH EXPRESS ROBBERY : Big theft in Shivnath Express: Jewellery worth 65 lakhs stolen from a woman, incident took place between Rajnandgaon and Durg
रायपुर, 5 अप्रैल 2025। SHIVNATH EXPRESS ROBBERY गोंदिया से रायपुर आ रही शिवनाथ एक्सप्रेस में शुक्रवार तड़के एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है। एक बिजनेसमैन की पत्नी से लाखों रुपए की ज्वेलरी और नकदी से भरा कीमती पर्स ट्रेन से चोरी हो गया। यह वारदात राजनांदगांव से दुर्ग के बीच A-1 कोच में हुई, जिसकी शिकायत के बाद जीआरपी भिलाई-3 में मामला दर्ज किया गया है।
क्या है मामला –
SHIVNATH EXPRESS ROBBERY गोंदिया (महाराष्ट्र) निवासी बिजनेसमैन दिनेशभाई पटेल की पत्नी हिना पटेल शिवनाथ एक्सप्रेस के A-1 कोच में सफर कर रही थीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक 20 हजार रुपये कीमती ब्रांडेड पर्स में कीमती ज्वेलरी, नकदी और मोबाइल रखा था। जब ट्रेन राजनांदगांव से दुर्ग के बीच थी, तभी हिना की आंख लग गई। करीब सुबह 5 बजे जब दुर्ग स्टेशन से ट्रेन छूटी, तब उन्होंने देखा कि उनका पर्स गायब है।
पर्स में क्या था –
हिना पटेल के अनुसार चोरी हुए पर्स में यह चीजें थीं:
🔸 35 लाख रुपये का डायमंड हार
🔸 25 लाख रुपये का दूसरा डायमंड सेट
🔸 5 लाख रुपये की चार अंगूठियां
🔸 45 हजार रुपये नकद
🔸 एक मोबाइल फोन
ट्रेन में ही की गई शिकायत –
SHIVNATH EXPRESS ROBBERY महिला ने रायपुर स्टेशन पहुंचकर जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई। चूंकि वारदात राजनांदगांव से दुर्ग के बीच हुई थी, इसलिए रायपुर जीआरपी ने जीरो में एफआईआर दर्ज कर मामला भिलाई-3 जीआरपी को सौंप दिया है। पुलिस अब सीसीटीवी और संदिग्धों की तलाश में जुटी है।
रेल में सुरक्षा पर सवाल –
SHIVNATH EXPRESS ROBBERY इस घटना ने रेल यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लाखों की ज्वेलरी चोरी हो जाना यह दर्शाता है कि ट्रेन में गश्त व निगरानी व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी।