SHIKOHPUR LAND SCAM : रॉबर्ट वाड्रा आज पहुंचे ईडी दफ्तर, बोले – “दबाने की हो रही कोशिश, मैं जनता की आवाज हूं”

SHIKOHPUR LAND SCAM : Robert Vadra reached ED office today, said – “Efforts are being made to suppress me, I am the voice of the public”
नई दिल्ली/गुरुग्राम। SHIKOHPUR LAND SCAM शिकोहपुर जमीन घोटाले मामले में कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए। ईडी ने उन्हें इस मामले में दूसरी बार समन भेजा था। इससे पहले 8 अप्रैल को भी तलब किया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे।
ईडी को शक है कि वाड्रा ने मनी लॉन्ड्रिंग की है। दरअसल, रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड को 2008 में हरियाणा के गुरुग्राम स्थित शिकोहपुर गांव में 3.53 एकड़ जमीन कॉलोनी डेवेलपमेंट के लिए 7.5 करोड़ रुपये में अलॉट की गई थी। उस समय राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा थे।
SHIKOHPUR LAND SCAM लेकिन आरोप है कि कॉलोनी विकसित करने की बजाय, वाड्रा की कंपनी ने जमीन को 2012 में डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया। जिससे कंपनी को करोड़ों रुपये का फायदा हुआ।
हालांकि, जमीन की बिक्री से पहले ही हरियाणा सरकार की टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने लाइसेंस ट्रांसफर की अंतिम अनुमति नहीं दी थी। यही वजह है कि यह सौदा अब शक के घेरे में है।
रॉबर्ट वाड्रा का पलटवार
ईडी दफ्तर पहुंचने से पहले वाड्रा ने मीडिया से कहा, “मेरे खिलाफ ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। मुझे कुछ छिपाने की जरूरत नहीं है। मैं हर सवाल का जवाब देता रहा हूं और देता रहूंगा।”
SHIKOHPUR LAND SCAM उन्होंने कहा, “जब मैं जनता की आवाज उठाता हूं, तब मुझे संसद के बाहर दबाने की कोशिश होती है। राहुल गांधी को संसद में दबाया जाता है, मुझे बाहर। अगर मनी लॉन्ड्रिंग हुई है, तो प्रूफ करो। 20 साल हो गए, क्या मिला?”