Shigeru Ishiba: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा देंगे इस्तीफा, इस वजह से लिया बड़ा फैसला

Shigeru Ishiba: नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा आने वाले दिनों में अपना पद छोड़ देंगे। सत्तारूढ़ पार्टी में विभाजन से बचने के जापानी पीएम ने ये फैसला किया है। इस बात की जानकारी सामने आने के बाद दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में नई राजनीतिक अनिश्चितता पैदा हो गई है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दावा किया कि उन्होंने जापान के पीएम कार्यालय से इस संबंध में जानकारी करने की कोशिश की। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की। बताया जा रहा है कि इशिबा शाम 6 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
बता दें कि पीएम के इस्तीफा वाली खबर के बीच जापान की राजनीति में भूचाल सा आ गया है। जापान में इसी साल जुलाई में उच्च सदन के लिए हुए चुनाव हुआ था। इसमें हार के बाद इशिबा को सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के भीतर आलोचना का सामना करना पड़ा है।
पिछले साल बने थे जापान के पीएम
बता दें कि जापान के पीएम इशिबा ने पिछले साल ही पीएम पद की कमान संभाली थी। इस दौरान उन्होंने महंगाई से निपटने, पार्टी में सुधार समेत कई बड़े वादे किए थे। हालांकि, इसके बाद जब वह सत्ता में आए उसके बाद उन्हें कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ा। वहीं, उनकी पार्टी एनडीपी पर राजनीतिक धन उगाही घोटालों के आरोप ने उनकी मुश्किलों को बढ़ाया है।