SHASHI THAROOR SELFIE : कांग्रेस छोड़ने की तैयारी में थरूर? पीयूष गोयल के साथ साझा की सेल्फी …

SHASHI THAROOR SELFIE: Tharoor preparing to leave Congress? Shared selfie with Piyush Goyal…
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर एक बार फिर अपनी बयानबाजी और राजनीतिक रुख को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ सेल्फी साझा की, जिससे सियासी हलकों में हलचल मच गई है।
FTA वार्ता को बताया स्वागतयोग्य कदम
थरूर ने ब्रिटेन के वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स और भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बातचीत को सकारात्मक बताते हुए कहा कि “दोनों देशों के बीच लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ी मुक्त व्यापार समझौता (FTA) वार्ता को दोबारा शुरू करना एक स्वागत योग्य कदम है।”
पहले केरल सरकार, अब मोदी सरकार की तारीफ
यह पहली बार नहीं है जब शशि थरूर ने कांग्रेस के रुख से अलग जाकर बयान दिया हो। इससे पहले उन्होंने केरल की वामपंथी सरकार की आर्थिक नीतियों और स्टार्टअप योजनाओं की तारीफ की थी। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे की भी सराहना की थी।
सीपीआई (एम) ने थरूर को दिया संकेत
थरूर की केरल सरकार की तारीफ के बाद सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता थॉमस इसाक ने कहा था कि “अगर थरूर कांग्रेस छोड़ते हैं तो वे केरल की राजनीति में अकेले नहीं होंगे। हमारी पार्टी ने पहले भी कई कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया है, और हमें उन्हें स्वीकार करने में कोई परेशानी नहीं होगी।”
‘मैं कांग्रेस पर निर्भर नहीं’—थरूर का बयान बढ़ा रहा अटकलें
थरूर ने एक इंटरव्यू में यह भी स्पष्ट किया था कि *”अगर कांग्रेस मुझे चाहती है तो मैं उनके लिए मौजूद हूं, लेकिन अगर पार्टी नहीं चाहती, तो मेरे पास कई और विकल्प हैं।” उन्होंने कहा कि उनके पास लेखन, भाषण और अंतरराष्ट्रीय मंचों से जुड़ने के कई अवसर हैं।
राहुल गांधी से मुलाकात, लेकिन सवाल बरकरार
थरूर के इस बयान के बाद कांग्रेस में हलचल मच गई और राहुल गांधी ने उन्हें तलब किया। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि “हमारी बैठक बहुत अच्छी रही, लेकिन मैं इसकी अधिक जानकारी साझा नहीं कर सकता।”
क्या थरूर कांग्रेस छोड़ने की तैयारी में?
थरूर के हालिया बयानों से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कांग्रेस नेतृत्व से नाखुश हैं और पार्टी छोड़ने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अब देखना होगा कि कांग्रेस इस पूरे घटनाक्रम पर क्या रुख अपनाती है और क्या शशि थरूर का अगला कदम राजनीति में कोई बड़ा बदलाव लाएगा?