Share Market Opening: हल्की गिरावट के साथ शुरु हुआ शेयर बाजार, जानें निफ्टी और सेंसेक्स अंक
Share Market Opening: सप्ताह के पहले दिन नए उच्च स्तर का रिकॉर्ड बनाने के बाद आज मंगलवार को बाजार पर कुछ दबाव दिख रहा है. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ लाल निशान में हुई है. दोनों प्रमुख घरलू सूचकांकों ने सुबह 9:15 बजे कारोबार की हल्की गिरावट के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स लगभग 30 अंक गिर कर और निफ्टी लगभग स्थिर खुला. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स करीब 40 अंक के नुकसान में 82,530 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी50 इंडेक्स लगभग 10 अंक की गिरावट में 25,270 अंक से नीचे आ चुका था.
प्री-ओपन सेशन में दिखा ऐसा ट्रेंड
प्री-ओपन सेशन में बाजार हल्की तेजी में था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 90 अंक से ज्यादा के फायदे में 82,650 अंक के पार निकला हुआ था, जबकि निफ्टी लगभग 35 अंक उछलकर 25,315 अंक के पास कारोबार कर रहा था. बाजार खुलने से पहले सुबह गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा मजबूत दिख रहा था. निफ्टी का फ्यूचर लगभग 17 अंक के प्रीमियम के साथ 25,355 अंक पर पहुंचा हुआ था.