SHARE MARKET OPEN : बजट के दूसरे दिन नहीं दिखा कमाल, ओपनिंग के साथ ही लुड़का बाजार
SHARE MARKET OPEN: The second day of the budget did not show amazing, the market rolled along with the opening
डेस्क। घरेलू शेयर बाजार को फिलहाल कहीं से सपोर्ट मिलता नहीं दिख रहा है. बजट के अगले दिन यानी आज गुरुवार को भी बाजार ने खुलते ही गोता लगा दिया. घरेलू बाजार के ऊपर दबाव बनाने में बाहरी फैक्टर्स का भी खासा योगदान है.
एसजीएक्स निफ्टी इस बात का संकेत दे रहा था कि आज भी बाजार नुकसान में कारोबार की शुरुआत कर सकता है. सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी का फ्यूचर सुबह 71 अंक गिरा हुआ था. प्री ओपन सेशन में यही ट्रेंड देखने को मिला और बीएसई सेंसेक्स करीब 250 अंक के नुकसान में रहा. वहीं एनएसई निफ्टी करीब 50 अंक की गिरावट में रहा.
सुबह जब सेशन की शुरुआत हुई, तब सेंसेक्स 463.22 अंक यानी 0.78 फीसदी के नुकसान के साथ 59,244.86 अंक पर खुला. इसी तरह निफ्टी 157.75 अंक यानी 0.90 फीसदी गिरकर 17,458.55 अंक पर खुला. इससे पहले बजट के दिन यानी बुधवार को भी बजट में भी अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली थी. कल बाजार ने कारोबार की शुरुआत तो ठीक की थी, लेकिन दोपहर होते-होते बाजार की सारी तेजी गायब हो गई थी. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 158.18 अंक की मामूली तेजी के साथ 59,708.08 अंक पर और निफ्टी 39.95 अंक के नुकसान के साथ 17,622.20 अंक पर बंद हुआ था. पूरे सेशन में सेंसेक्स ने 12 अंक से ज्यादा का गोता लगाया था.
बाहरी फैक्टर्स की बात करें तो घरेलू बाजार के ऊपर अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ाए जाने का दबाव है. अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में फिर से 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही फेडरल रिजर्व ने आगे भी ब्याज दरें बढ़ाने का संकेत दिया है.