Trending Nowशहर एवं राज्य

SHARE MARKET : अमेरिका की वजह से भारतीय बाजार में भूचाल

SHARE MARKET: Earthquake in Indian market due to America

भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट गहराता जा रहा है. इस बीच चौथी तिमाही के रिजल्ट का आगाज भी हो गया है. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS का आज रिजल्ट आने वाला है. दरअसल, गुरुवार को ईद की वजह से शेयर बाजार बंद था, लेकिन शुक्रवार को गिरावट के साथ बाजार खुला, और फिर लाल निशाने गहराने लगा.

दरअसल, कमजोर ग्लोबल संकेतों से भारतीय बाजार में भी दबाव देखने को मिल रहा है, शुक्रवार को कारोबार के दौरान निफ्टी 200 अंक से ज्यादा फिसल गया, दोपहर 2.20 बजे निफ्टी 200 अंक गिरकर 22553 पर कारोबार कर रहा था, वहीं Sensex कारोबार के दौरान 700 अंक ज्यादा फिसल गए. हालंकि इस गिरावट के बीच भी मिडकैप और स्मॉल कैप हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

दरअसल, भारतीय बाजार में आज तेज गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिकी शेयर बाजार है. जहां पिछले चार दिन से गिरावट का सिलसिला जारी है. अमेरिका में महंगाई का जो आंकड़ा आया है, वह अनुमान से ज्यादा रहा है. जिसके बाद अमेरिकी मार्केट में गिरावट तेज हो गई है.

अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंत

बता दें, 10 अप्रैल को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च में अमेरिकी हेडलाइन इंफ्लेशन पिछले महीने के 3.2 प्रतिशत के मुकाबले सालाना 3.5 फीसदी हो गई. इस उछाल ने निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की संभावना को खारिज कर दिया. इसके अलावा, इस वर्ष दरों में कटौती होगी, इस पर भी संदेह होने लगा है. अमेरिका में महंगाई का यह डेटा जारी होने के बाद अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में वृद्धि हुई, जबकि शेयर बाजार में गिरावट आई.

वहीं जनवरी में महंगाई दर 3.1 प्रतिशत और फरवरी में 3.2 फीसदी थी. ऐसे में फेडरल रिजर्व की दर में कटौती होने की उम्‍मीद बहुत कम हो चुकी है. जिससे बाजार में बिकवाली का माहौल है, और इससे ग्लोबल बाजारों पर असर हो रहा है.

गिरावट की बात करें तो सन फॉर्मा, मारुति, टाइटन, इंफोसिस, पावर ग्रिड और रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. वहीं, टाटा मोटर्स, रेमको सिस्टम, IRCTC और पॉलीकैब के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

आखिरी घंटे में BSE के 25 शेयर लाल
शेयर बाजार में गिरावट के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों में से 25 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बाजार बंद होने के आखिरी घंटे में खबर लिखे जाने तक दोपहर 2.50 बजे पर सबसे ज्यादा गिरावट सनफार्मा के शेयरों में देखने को मिल रही है. Sun Pharma Share 4.24 फीसदी टूटकर 1535 रुपये पर आ गया. इसके अलावा अन्य शेयरों की बात करें तो Maruti Share 2.74%, Titan 2.40%, PowerGrid 2.25%, JSW Steel Share 1.82%, Tech Mahindra 1.82%, ITC 1.75% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे.

बाजार टूटने के बावजूद जिन पांच शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, उनमें Tata Motors, Nestle India, TCS, Bjaj Finance और IndusInd Bank शामिल हैं.

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: