Trending Nowशहर एवं राज्य

SHAKUNTALA SAHU MOTHER DEATH : पूर्व विधायक शकुंतला साहू की मां लीला देवी की करंट लगने से मौत, परिवार में शोक

SHAKUNTALA SAHU MOTHER DEATH : Former MLA Shakuntala Sahu’s mother Lila Devi died due to electric shock, family mourns

बलौदाबाजार। SHAKUNTALA SAHU MOTHER DEATH  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। कसडोल विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक शकुंतला साहू की मां लीला देवी साहू (उम्र लगभग 60 वर्ष) का बुधवार सुबह करंट लगने से निधन हो गया। यह हादसा सुबह करीब 10:30 बजे उस वक्त हुआ, जब लीला देवी अपने निवास के पीछे स्थित बाड़ी में सफाई कर रही थीं।

SHAKUNTALA SAHU MOTHER DEATH  मिली जानकारी के अनुसार, सफाई के दौरान लीला देवी किसी विद्युत उपकरण या खुले तार की चपेट में आ गईं, जिससे उन्हें तेज करंट का झटका लगा। घटना इतनी गंभीर थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिवार में गहरा शोक छा गया है।

पलारी पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी

SHAKUNTALA SAHU MOTHER DEATH  घटना की सूचना मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस विद्युत उपकरणों और वायरिंग की स्थिति की भी जांच कर रही है कि आखिर करंट लगने की परिस्थिति कैसे बनी।

 

 

Share This: