फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोड़ागांव जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। कोण्डागांव जिले और कांकेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में गस्त दौरान 2. 2 किग्रा. के 3 नग आईईडी बरामद किया। बताया जा रहा है कि, नक्सलियों ने सुरक्षाबलों नुकसान पहुंचाने के नियत से आईईडी लगाया था। बीडीएस की टीम ने मंगलवार को नष्ट कर दिया। ग्राम माड़गांव के पहाड़ी क्षेत्र में आईईडी लगाया गया था। SDOP अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में जवान गस्त में निकले थे। मामला धनोरा थाना क्षेत्र का है।