स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया शैक्षणिक कैलेंडर: अप्रैल में होगी वार्षिक परीक्षाएं, 1 मई से गर्मी की छुट्टी

रायपुर : स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें वार्षिक परीक्षाएं अप्रैल 2022 में होंगी और 1 मई 2022 से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश लगेगा। अगस्त से इंस्पायर अवार्ड योजना प्रदर्शनी कार्यक्रम सहित पाठ्यक्रम का अध्ययन, सितंबर में विभिन्न खेलकूल गतिविधियां, त्रैमासिक परीक्षा एवं पालकों के समक्ष परीक्षा परिणामों की घोषणा की जानी है। अक्टूबर में स्कूल स्तरीय ओलिंपियाड का आयोजन, विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन, राज्य स्तरीय विज्ञान सेमिनार, नवंबर में संकुल व जिला स्तरीय ओलिंपियाड, राष्ट्रीय प्रावीण्य छात्रवृत्ति, दिसंबर में अर्धवार्षिक परीक्षा होगी। जनवरी में अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणामों की घोषणा, फरवरी-मार्च में संपूर्ण पाठ्यक्रम का रिवीजन, अप्रैल में वार्षिक परीक्षा एवं राज्य स्तरीय आंकलन का आयोजन,उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा।