chhattisagrhTrending Now

School Blast Case: स्कूल ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलास … शिक्षिका को नुकसान पहुंचाने का प्लान, पढ़े खबर

School Blast Case: बिलासपुर. स्कूल ब्लास्ट मामले में पुलिस ने चार स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया है. जांच में सबूत मिलने के बाद 8वीं कक्षा के दो छात्र और दो छात्राएं हिरासत में लिए गए हैं. पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी स्टूडेंट्स ने चौथी कक्षा की छात्रा को नहीं बल्कि शिक्षिका को टारगेट किया था.

School Blast Case:परिजनों ने स्कूल के बाहर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया था. स्कूल प्राचार्य ने थाने में रिपोर्ट कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई. संदिग्ध को हिरासती में लेकर पूछताछ की गई. मामले को लेकर कई अहम खुलासे सामने आए हैं. पुलिस हिरासत में लिए गए छात्र-छात्राओं को बाल न्यायालय में पेश करेगी.

छात्रा नहीं शिक्षिका थी टारगेट
School Blast Case:शुरूआती जांच अनुसार स्कूल की एक शिक्षिका को टारगेट बनाने के लिए पटना से ऑनलाइन विस्फोटक ऑर्डर किया गया था. लेकिन इसकी चपेट में चौथी कक्षा की छात्रा आ गई. घटना में वह बुरी तरह झुलस गई थी. पूछताछ के दौरान पता चला कि घायल चौथी कक्षा की छात्रा से पहले आठवीं कक्षा की छात्रा वॉशरूम गई थी. छात्रा ने स्वीकार किया कि उसने आठवीं कक्षा की एक अन्य छात्रा और दो छात्रों के साथ मिलकर पटना से ऑनलाइन विस्फोटक मंगवाया था और स्कूल के टॉयलेट में धमाका किया था. दोषी विद्यार्थियों के अनुसार वे केवल शरारत के तौर पर ऐसा कर रहे थे. घटना इतनी गंभीर थी कि इसमें किसी की जान भी जा सकती थी.

School Blast Case:पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 124 ए ( ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग कर किसी को आहत करना) के तहत अपराध दर्ज किया था। अपराध दर्ज होने और दोषी विद्यार्थियों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने जेजे एक्ट के तहत आठवीं कक्षा की दो छात्रा और दो छात्रों को गिरफ्तार किया है.

School Blast Case:बता दें, कि शुक्रवार को सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में सुबह सवा दस बजे बाथरूम में धमाका हुआ था. स्कूल में परीक्षा चल रही थी। इस दौरान चौथी कक्षा में पढ़ने वाली दस वर्षीया छात्रा स्तुति मिश्रा बाथरूम गई थी. बाथरूम में हुए विस्फोट में छात्रा बुरी तरह घायल हो गई. उसे तत्काल बर्न केयर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. वही विस्फोट के दूसरे दिन कल शनिवार को अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया था. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने घटना में दोषी 6 विद्यार्थियों को स्कूल से निष्कासित किया था.

 

birthday
Share This: