chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

SAURABH AHUJA ARREST : शादी के मंडप से भागा मास्टरमाइंड सौरभ आहूजा दिल्ली से गिरफ्तार

SAURABH AHUJA ARREST : Mastermind Saurabh Ahuja who fled from the wedding venue has been arrested from Delhi

रायपुर/दिल्ली, 7 जुलाई 2025। SAURABH AHUJA ARREST देश के सबसे बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटालों में से एक महादेव सट्टा ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड सौरभ आहूजा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। जयपुर में अपनी भव्य शादी के दौरान फरार होने की कोशिश कर रहे सौरभ की यह ‘फिल्मी’ गिरफ्तारी अब देशभर में चर्चा का विषय बन गई है।

शादी का बहाना, फरारी की कोशिश

सूत्रों के अनुसार, सौरभ आहूजा जयपुर के फेयरमाउंट होटल में अपनी शादी समारोह में शामिल था। आलीशान इस आयोजन में 120 कमरे बुक थे और हर कमरे का किराया ₹20,000 प्रति रात बताया गया है। बॉलीवुड से लेकर बिजनेस वर्ल्ड की कई हस्तियां इस समारोह में शामिल थीं। ईडी को गुप्त सूचना मिली कि सौरभ यहीं मौजूद है, लेकिन जैसे ही ईडी ने दबिश दी, सौरभ ने मंडप, दुल्हन और मेहमानों को छोड़ भागने की कोशिश की।

SAURABH AHUJA ARREST ईडी ने पहले से ही दिल्ली में घेराबंदी कर रखी थी और आखिरकार सौरभ को वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान प्रणवेंद्र समेत तीन अन्य संदिग्ध भी पकड़े गए।

सट्टा घोटाले का मास्टरमाइंड

सौरभ आहूजा को महादेव सट्टा ऐप घोटाले का मुख्य सरगना माना जाता है। यह ऐप अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा जरिया बन चुका था, जिसका नेटवर्क देश और विदेशों में फैला हुआ था। ईडी के अनुसार, सौरभ ने इस पूरे ऑपरेशन को रणनीतिक और संगठित रूप से संचालित किया।

शादी में छुपे ‘राज’, ईडी कर रही गहन पूछताछ

शादी समारोह की भव्यता को देखकर ईडी को अंदेशा है कि इस आयोजन में शामिल कुछ मेहमान सट्टा नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। होटल में मेहमानों के बयानों को दर्ज किया गया और उनके संबंधों की जांच जारी है। राइस मिलर्स, सराफा कारोबारी, मेडिकल स्टोर संचालक जैसे नामचीन चेहरे इस आयोजन में शामिल थे।

ईडी की बड़ी रणनीति, नए खुलासों की उम्मीद

SAURABH AHUJA ARREST सौरभ से पूछताछ में ईडी को इस सट्टा नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और मनी ट्रेल के सुराग मिलने की उम्मीद है। जांच एजेंसी यह भी जानना चाहती है कि फरारी के दौरान सौरभ को किन-किन लोगों का समर्थन मिला और वह किन स्थानों पर छुपता रहा।

अब और गहराई में जाएगी जांच

SAURABH AHUJA ARREST ईडी की इस गिरफ्तारी को घोटाले के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है। यह घोटाला न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि देशभर की एजेंसियों की निगरानी में है। सौरभ की गिरफ्तारी के बाद अब महादेव नेटवर्क से जुड़े अन्य बड़े चेहरों पर भी शिकंजा कस सकता है।

 

 

Share This: