Trending Nowमनोरंजन

SatyaPrem Ki Katha : फिल्म का नया गाना ‘सुन सजनी’ रिलीज, कार्तिक-कियारा ने जमकर किया गरबा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के दो सुपरहिट गानों के बाद गुरुवार को इस फिल्म का तीसरा गाना “सुन सजनी” भी ऑफिशियल तौर पर रिलीज कर दिया गया है। ‘सुन सजनी’ गाने में कार्तिक आर्यन को पहली बार गुजराती अवतार में डांस फ्लोर पर धूम मचाते देखा जा सकता हैं। कार्तिक के साथ कियारा भी गरबा करते हुए दिखाई दे रही हैं। ‘सुन सजनी’ को मीत ब्रदर्स, परंपरा टंडन और पीयूष मेहरोलिया ने गाया हैं। वहीं इस गाने का म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने दिया हैं और गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं।

‘सत्यप्रेम की कथा’ को समीर विद्वंस ने निर्देशित किया है। फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कियारा एक बार फिर ‘भूल भुलैया 2’ को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। यह फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: