Trending Nowशहर एवं राज्य

जनता की अदालत में जाएंगे सत्यनारायण शर्मा देश में फिरंगी वो के दौर की वापसी

रायपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा का सांसद राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है उनका कहना है कि आज आम आदमी की आवाज उठाना भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलना गुनाह हो गया है देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष चार बार के सांसद राहुल गांधी को संसद में बात रखने का अवसर नहीं दिया जा रहा है बोलने की आजादी छीन ली जा रही है उनका कहना था कि सत्तारूढ़ दल के सदस्य अतिवादी चरित्र का प्रदर्शन करते हुए संसद की कार्यवाही को चलने नहीं देते विपक्ष की आवाज को दबाया जाता है उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने पर कहा कि अडानी के घोटालों पर मोदी सरकार संरक्षण दे रही है। राजीव भवन में मीडिया करने से चर्चा करते हुए ब्राह्मण विधायक सत्येंद्र शर्मा ने कहा की विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे की बयान को विलोपित किया जा रहा है ऐसा लगता है कि देश में फिरंगी यों का दौर फिर से लौट गया है लोकतंत्र की हत्या करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है राहुल गांधी की सदस्यता तानाशाह रवैया अपनाया गया केंद्रीय मंत्री सभी सिद्धांतों को ताक पर रखकर बयान कर रहे अडानी के घोटालों पर पर्दा डालने की कोशिश हो रही है काला धन किसका है अदानी ₹200000000 की संपत्ति कैसे बना पाए यही दो सवाल तो राहुल गांधी ने पूछा था विधायक ग्रामीण का कहना था कि राहुल गांधी ने किसी व्यक्ति या समुदाय को लेकर बात नहीं कही है जो व्यक्ति 4000 किलोमीटर की यात्रा देश की चिंता करते हुए कर रहा है उसकी सदस्यता समाप्त करना षड्यंत्र का हिस्सा है आज दुनिया के लोग जानते हैं कि अदानी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्या रिश्ते हैं उन्होंने मांग पार्लियामेंट्री कमेटी बनाकर मामले की जांच कराई जानी चाहिए जांच में सभी बातें स्पष्ट हो जाएंगी उनका कहना था कि आज देश में उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली स्थिति आ गई है लोकतंत्र में गला घोटने जैसी स्थिति भाजपा ने ला दी है

Share This: