SARNATH EXPRESS TRAIN : 76 दिन के लिए रद्द हुई सारनाथ एक्सप्रेस, यात्रियों को होगी परेशानी
SARNATH EXPRESS TRAIN: Sarnath Express canceled for 76 days, passengers will face problems
रायपुर। इलाहाबाद उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। आने वाले 76 दिनों तक ट्रेन बंद रहेगी। छपरा-दुर्ग- छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को 27 फरवरी 2025 तक के लिए रद्द किया गया है। आज यानी 2 दिसंबर से दोनों दिशाओं में 38-38 दिन ट्रेन रद्द रहेगी। हर ऑल्टरनेट डे पर सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
बता दें कि उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरा शुरू हो गया है। इसी के चलते हर साल दिसंबर से फरवरी महीने तक ट्रेन के आवागमन को कैंसिल किया जाता है। इसी के चलते दुर्ग से छपरा तक चलने वाली ट्रेन को 76 दिन के लिए कैंसिल किया गया है।
यात्रियों को होगी परेशानी
ट्रेन के 76 दिनों के लिए रद्द होने के बाद दोनों ओर से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन एक ऐसी ट्रेन है, जिसमें बारह माह बर्थ में वेटिंग के हालात रहते हैं। इस ट्रेन को तीन महीने के लिए रद्द किया गया है।