Trending Nowदेश दुनिया

मनी लॉन्ड्रिंग मामला, 19 सितंबर तक जेल में रहेंगे संजय राउत

मुंबई। मुंबई की एक विशेष अदालत ने राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत की न्यायिक हिरासत 19 सितंबर तक बढ़ा दी है। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पात्रा चाल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।

संजय राउत के वकील ने सोमवार को अदालत को बताया कि उन्होंने अभी तक जमानत की अर्जी दाखिल नहीं की है.ईडी ने पहले न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग वाली एक याचिका दायर की थी।

अदालत ने संजय राउत को कुछ संसद प्रपत्रों पर हस्ताक्षर करने और उसकी एक प्रति अदालत और ईडी को प्रदान करने की अनुमति दी है।

संजय राउत का परिवार आज कोर्ट में मौजूद था. उनके कई समर्थक भी कोर्ट पहुंचे।

1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में छह घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने संजय राउत को 1 अगस्त को गिरफ्तार किया था।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: