साध्वी प्रज्ञा का बड़ा बयान, बोलीं- जिंदा जलाने वाले खुद भगवान को प्यारे हो गए; दिवंगत विधायक को लेकर कही ये बात

भोपालः भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya) अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहती हैं. अब एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिस पर हंगामा हो सकता है. दरअसल भाजपा सांसद (BJP MP) ने इस बार एक दिवंगत नेता के खिलाफ अपने शब्द बाण चलाए हैं. मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा के दिवंगत विधायक गोवर्धन दांगी (Govardhan Dangi) को लेकर उन्होंने कहा कि “मुझे जिंदा जलाने वाले खुद 2 महीने में भगवान को प्यारे हो गए.”
क्या है मामला
बता दें कि कांग्रेस के दिवंगत विधायक (Congress Late MLA) गोवर्धन दांगी ने साल 2019 में अपने एक बयान में प्रज्ञा ठाकुर को जिंदा जलाने की धमकी दी थी. हालांकि बाद में विवाद बढ़ता देख गोवर्धन दांगी ने अपने बयान पर माफी मांग ली थी. बीते साल कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान कोरोना संक्रमण (COVID19) के चलते गोवर्धन दांगी का निधन हो गया था.
भोपाल में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में बुधवार को साध्वी प्रज्ञा ने शिरकत की. इसी दौरान उन्होंने दिवंगत कांग्रेस विधायक पर तंज कसते हुए निशाना साधा. साध्वी प्रज्ञा (Pragya Thakur) ने किसी का नाम नहीं लेते हुए कहा कि कुछ लोग मुझे ढोंगी साध्वी बोलते हैं लेकिन मैं उनको बता दूं कि तुम्हारे मानने नहीं मानने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
भाजपा सांसद ने कहा कि मातृशक्ति को बदनाम करने वाले जी नहीं सकेंगे. धर्म को हराने के लिए भगवा को बदनाम किया. रावण बनोगे तो राम को वध तो करना ही पड़ेगा.
बता दें कि बीते दिनों भी साध्वी प्रज्ञा ने एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा पर भी निशाना साधा था. इस दौरान पीसी शर्मा (PC Sharma) भी वहां मौजूद थे, जो साध्वी प्रज्ञा के बयान से नाराज होकर कार्यक्रम छोड़कर चले गए थे.