SAD NEWS : शादी वाले घर में मातम, डोली उठने से पहले दुल्हन की मौत, गले में फंसा ढोकला …

Weeds in the wedding house, the bride dies before the doli rises, Dhokla stuck in the neck …
छिंदवाड़ा। इंसान के जीवन का कोई ठिकाना नहीं है और मौत कोई न कोई बहाना खोज ही लेती है, ऐसी ही एक घटना छिंदवाड़ा जिले के पश्चिम बुधवारी बाजार में घटित हुई जिसमें 29 वर्षीय युवती मेघा काले पिता प्रमोद महादेव काले की शादी के एक दिन पहले नाश्ते में ढोकला खाने से मौत हो गई।
एसडीओपी संतोष देहरिया ने बताया कि प्रमोद महादेव काले की बेटी मेघा काले की शादी का समारोह चल रहा था, नाश्ते में मेघा ढोकला खा रही थी, इसी बीच ढोकला गले में अटक गया और मेघा को जोर का ठसका लगा और खांसी आई, पानी पिलाते ही उसकी हालत बिगड़ गई, आनन फानन में उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया वहां उसकी मौत हो गई, पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है, मौके से नाश्ते के सैंपल ले लिए गए हैं जिसे फोरेंसिक के लिए भेजा गया है। मेघा काले एमबीबीएस डॉक्टर थी और मुंबई में अभ्यास कर रही थी, मेघा की 20 मई को शादी थी लेकिन नियति को कुछ ओर ही मंजूर था।