SAD NEWS BREAKING : मशहूर सिंगर केके का कॉन्सर्ट के दौरान निधन, शॉक में बॉलीवुड जगत

Famous singer KK dies during concert, Bollywood in shock
डेस्क। सिंगिंग जगत से दुखद खबर सामने आ रही है. मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का निधन हो गया है. वे कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे. लेकिन कॉन्सर्ट के बाद अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी और वे गिर गए. उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 53 साल की उम्र में केके दुनिया को अलविदा कह चले गए.
शुरुआती जानकारी जो मिल रही है उसके मुताबिक केके का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ है. लेकिन अभी डॉक्टर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. उनकी माने तो पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.
केके बॉलीवुड के आला दर्जे के सिंगर थे जिन्होंने कई भाषाओं में गाना गाया है और जिनकी सुरीली आवाज ने सभी के दिल पर हमेशा राज किया. 90 के दशक में ‘यारो’ गाने से बुलंदियों की सीढ़ियां चढ़ने वाले केके ने रोमांटिक से लेकर पार्टी सॉन्ग तक सब गाया है. लेकिन अब उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है.