Trending Nowशहर एवं राज्य

ग्राम बगदेही में ग्रामीण साहू समाज ने की माता कर्मा की पूजा…..

Rural Sahu community worshiped Goddess Karma in village Bagdehi…

दीपक साहू धमतरी। जिले के ग्राम बगदेही में साहू समाज द्वारा शुक्रवार को माता कर्मा की पूजा अर्चना की गई। बताया जा रहा है कि जिला साहू संघ व तहसील साहू समाज द्वारा हर महीने की 1 तारीख को माता कर्मा की पूजा व आरती करने का नियम निर्धारित किया गया है। इसी के तहत ग्रामीण साहू समाज बगदेही में 1 मार्च 2024 को महीने के पहले दिन विधि-विधान से माता कर्मा की पूजा कर आरती की गई। इस अवसर पर ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष घनश्याम साहू, कामता प्रसाद साहू, युवराज साहू, तिहारू राम साहू, देवनाथ साहू, माधवदेव दानी, नरसिंग साहू, दीपक साहू, दुलार सिंग साहू, रघुराम साहू, योगेश्वर साहू सहित पदाधिकारी व समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।

Share This: