RPF Latest News: आरपीएफ को मिली बड़ी सफलता … बिहार का ‘मंडल गैंग’ को किया गिरफ्तार, 24 घंटे में चांपा-रायगढ़ के बीच किए थे 6 लाख की चोरी
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/02/ssss-600x450.jpg)
RPF Latest News: आरपीएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार के मंडल गैंग के 5 सदस्यों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के उच्च पदस्थ सूत्रों ने लल्लूराम डॉट कॉम से इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि इस गैंग ने करीब 24 घंटे पहले चांपा-रायगढ़ के बीच करीब 6 लाख रुपए के 8 तोला सोना की चोरी की थी.
आरपीएफ के जोनल सूत्रों के मुताबिक इस गैंग ने एक यात्री के बैग को टारगेट करते हुए चोरी की थी. सूत्र बताते है कि ये गैंग स्क्रू ड्राइवर से बैग के चेन को खोल कर चोरी करने के लिए जाना जाता है. मंडल गैंग के 5 सदस्यों के पास से करीब 8 तोला सोने की ज्वेलरी बरामद हुई है, आरपीएफ की क्राईम ब्रांच, रायगढ़ आरपीएफ और रायगढ़ जीआरपी आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की तैयारी कर रही है, जिसके बाद और चौंकाने वाले खुलासा की उम्मीद है.