Trending Nowशहर एवं राज्य

ROHIT SHARMA : रोहित शर्मा के घर गूंजी किलकारी .. 

ROHIT SHARMA: Noise echoed in Rohit Sharma’s house..

नई दिल्ली। टीम इंडिया इस वक्त बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। हालांकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभी भारत में ही मौजूद हैं। उनके घर एक बार फिर से खुशियां आई हैं। रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने एक बेटे को जन्म दिया हैं। रोहित इसी कारण से अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। यह रोहित शर्मा और रितिका सजदेह का दूसरा बच्चा है। इससे पहले इन दोनों की एक बेटी भी है। जिसका नाम समायरा है। रोहित शर्मा को लेकर पहले ही खबरें आ गई थी कि वह किस कारण से अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं।

जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंच सकते हैं रोहित –

रोहित शर्मा को लेकर माना जा रहा था कि वह अपने दूसरे बच्चे के कारण पहला टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से लगभग 6 दिन पहले उनका पत्नी ने बच्चे को जन्म दे दिया है। ऐसे में रोहित शर्मा के पास अब इस मुकाबले के लिए टीम के साथ जुड़ने का पूरा समय है। रोहित जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के रवाना हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में जरूरी हैं रोहित शर्मा –

टीम इंडिया के कप्तान होने के अलावा रोहित शर्मा के पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव भी है। रोहित शर्मा एक ओपनर खिलाड़ी हैं। ऐसे में टीम इंडिया को उनकी खास जरूरत भी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सीरीज खेल रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के नजरिए से यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। ऐसे में रोहित शर्मा जितनी जल्द टीम के साथ जुड़े वह भारतीय फैंस और टीम के लिए अच्छा होगा।

ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा के नाम टेस्ट क्रिकेट में तीन अर्धशतक दर्ज हैं। उन्हें अपने पहले शतक की अभी भी तलाश है। रोहित शर्मा के जल्द टीम के साथ जुड़ने से टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप को फायदा होगा। इसके अलावा टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए। रोहित शर्मा के आ जाने से उन खिलाड़ियों पर खेलने का ज्यादा दबाव भी नहीं होगा।

Share This: