RETAIL INFLATION DATA : महंगाई के मोर्चे पर राहत की खबर, जुलाई 2022 में खुदरा महंगाई दर 7% से नीचे घटी
RETAIL INFLATION DATA: There is news of relief on the inflation front, retail inflation decreased below 7% in July 2022
नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे पर राहत की खबर है. कच्चे तेल समेत अन्य कमोडिटी के दामों में कमी के चलते जुलाई 2022 में खुदरा महंगाई दर में कमी आई है और ये 7 फीसदी के नीचे जा पहुंचा है. जुलाई में खुदरा महंगाई दर 6.71% रहा है जबकि जून में 7.01 फीसदी रहा था. जबकि मई, 2022 में 7.04 फीसदी तो अप्रैल में 7.79 फीसदी रहा था. जुलाई महीने में खाद्य महंगाई दर में कमी आई है. जुलाई में खाद्य महंगाई दर भी घटकर 7 फीसदी से नीचे आ गया है. जुलाई में खाद्य महंगाई दर 6.75 फीसदी रहा है जो जबकि जून में 7.75 फीसदी रहा था.
महंगाई दर आरबीआई के अनुमान के करीब –
खुदरा महंगाई दर का आंकड़ा अभी भी आरबीआई के टोलरेंस बैंड के अपर लिमिट 6 फीसदी से ऊपर बना हुआ है. लेकिन राहत की बात ये है कि खुदरा महंगाई दर 2022-23 के अनुमान 6.70 फीसदी के करीब आ पहुंचा है. महंगाई दर में कमी के बाद ब्याज दरों में बढ़ोतरी के सिलसिले पर ब्रेक लग सकता है. माना जा रहा है कि महंगाई दर में और कमी आ सकती है. जिसके बाद आरबीआई को कर्ज महंगा करने की दरकार ना पड़े.
ग्रामीण इलाकों में खाद्य महंगाई ज्यादा –
जुलाई महीने में शहरी इलाकों में खाद्य महंगाई दर 6.69 फीसदी रहा है जो जून में 8.04 फीसदी पर रहा था. जबकि ग्रामीण इलाकों में खाद्य महंगाई दर 6.80 फीसदी रहा है जबकि जून में 7.61 फीसदी रहा था. कमोडिटी के दामों में कमी से घटी महंगाई? –
कच्चे तेल समेत कई कमोडिटी के दामों में कमी के चलते जुलाई महीने में खुदरा महंगाई दर में कमी आई है. वहीं पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी के घटने से माल ढुलाई में कमी आई है. जिसके चलते महंगाई में कमी आई है.