Trending Nowशहर एवं राज्य

… यहां जंगली जानवरों से दहशत में रहवासी, सड़क पर घूम रहे हाथी और तेंदुआ

कांकेर : कांकेर में जंगली जानवरों की दहशत, सड़क पर घूम रहे हाथी और तेंदुआ, रिहायशी क्षेत्रों में जंगली-जनवरों की धमक से कांकेर जिले में खौफनाक माहौल है. जहां एक ओर लगातार भालू रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं. लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं अब तेंदुआ की मौजूदगी से लोगों में दहशत का माहौल हैं. जंगली-जानवरों के खौफ में अब जंगली हाथी भी गांव के गलियों में घूमते नजर आ रहे है.

गौरतलब हो कि कांकेर नगर से सटे कोकपुर सड़क में एक तेंदुआ सड़क के किनारे बैठा हुआ था.आने जाने वाले राहगीरों ने तेंदुए को अपने मोबाइल में कैमरे में कैद किया बताते चले कि कांकेर से कोकपुर सड़क व्यस्ततम सड़क हैं. जहां अक्सर लोगों का आना जाना रहता हैं. इससे पहले भी कांकेर में तेंदुए के हमले में लोगों को जान गंवानी पड़ी है. सड़क में बैठे तेंदुए को देखकर राहगीरों में दहशत का माहौल था.

दूसरी घटना कांकेर जिले के नरहरपुर परिक्षेत्र अंतर्गत देवीनवागांव की है. जहां दो जंगली हाथी बस्ती में घुस गए. काफी देर तक हाथी बस्ती की गलियों में घूमते रहे. धमतरी क्षेत्र से नरहरपुर क्षेत्र के गांव में घुसे हाथियों से लोगों में दहशत का माहौल रहा. इस दौरान वन विभाग की टीम नदारत रही. विदित हो कि लगातार जंगली जानवरों के रिहायशी क्षेत्रों में आने से रोकने में कांकेर वन विभाग विफल होते नजर आ रहा है. जंगल में भोजन की कमी के कारण भालू,तेंदुआ रिहायशी क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं. इस बीच वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: