Trending Nowदेश दुनिया

बोरवेल में गिरी बच्ची को बचाने रेस्क्यू अभियान आज दूसरे दिन भी जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में लगभग 300 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिरी ढाई साल की बच्ची के बचाने की मुहिम जारी है। बच्ची लगातार नीचे की तरफ खसकती जा रही है और शरीर में ज्यादा हरकत न हेने के कारण प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है।

ज्ञात है कि सीहोर जिले के मुंगावली गांव में राहुल कुशवाहा की ढाई साल की बच्ची सृष्टि मंगलवार दोपहर घर के पास ही खेत में खेल रही थी और वह बोरवेल के खुले पड़े गड्ढे में जा गिरी। बच्ची को बचाने के लिए प्रशासन की ओर से राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। बच्ची पहले 25 फुट की गहराई पर थी और अब वह खिसक कर लगभग 50 फुट की गहराई पर पहुॅच गई है। साथ ही पानी का रिसाव भी हो रहा है। प्र

शासनिक अमले के मुताबिक बच्ची के बाहर निकालने के लिए पहले हुक का सहारा लिया मगर उसमें भी सफलता नहीं मिली। बोरवेल के गड्ढे के समानांतर पोकलेन और जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खोदा जा रहा है, मगर बीच में पत्थर आने के कारण अभियान बाधित हो रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दल बचाव काम में लगे हुए है। बच्ची के परिजनों के अनुसार, मंगलवार की दोपहर को सृष्टि खेलने का कहकर गई थी। घर के पास ही दूसरे के खेत में बोरवेल पर तगारी रखी थी। वह उस में बैठी और अंदर गिर गई।

Share This: