Trending Nowशहर एवं राज्य

राहुल को निकालने रेस्क्यू जारी, 39 घंटे से बोरबेल में फंसा है बच्चा, बोरवेल से निकालने के प्रयास में जुटी रोबोटिक टीम

जांजगीर. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शुक्रवार को 80 फुट गहरे बोरवेल में गिरे 11 साल के बच्चे को बचाने के लिए गुजरात से रोबोट टीम को लगाया गया है। श्रवण बाधित लड़के के गहरे बोरवेल में गिरने के 39 घंटे से अधिक समय बाद , पीड़ित को निकालने के लिए रविवार को लगातार तीसरे दिन बचाव अभियान जारी है। रोबोट की टीम बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सूरत में विशेष रोबोट की एक टीम को बचाव अभियान में लगाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात निवासी महेश अहीर ने ट्वीट किया कि उनका आविष्कार- एक बोरवेल बचाव रोबोट- राहुल को बचाने में मदद कर सकता है। बच्चे को बचाने में उनकी सहायता के लिए राज्य सरकार ने उनसे संपर्क किया।

बघेल ने एक ट्वीट में कहा, ”हम राहुल को बचाने के लिए रोबोट की भी मदद लेने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारियों को सूरत (गुजरात) के रोबोट विशेषज्ञ से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं.’

पत्थर का एक बड़ा टुकड़ा एक अवरोध बन गया था जिसके कारण बचाव दल एक बच निकलने वाली सुरंग खोदने में सक्षम नहीं था। हैंड कटर ड्रिल मशीनों की कमी से रॉक ब्रेकर से पत्थरों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटने का काम और भी मुश्किल हो रहा है। भारी मशीनरी और रॉक ब्रेकर लगाए गए हैं और एक रोबोट टीम मौके पर है और बचाव कार्य जारी है। उम्मीद है कि लड़के को निकालने में 10 से 15 घंटे और लगेंगे।

स्थिति पर नजर रख रहे हैं सीएम

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अधिकारियों से नियमित रूप से अपडेट लेते रहे हैं और उन्हें बच्चे को बचाने के लिए आवश्यक उपाय करने और बचाव अभियान तेज करने को कहा है. उन्होंने सभी कलेक्टरों और एसपी को सभी छोड़े गए बोरवेल को तुरंत बंद करने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि कोई भी बोरवेल खुला न हो, जिससे दुर्घटना हो सकती है. उन्होंने कहा कि जिलों में इसकी नियमित रूप से समीक्षा की जाए.

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों का सहयोग भी मांगा और खुले बोरवेल को देखकर तुरंत अधिकारियों को सूचित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करना स्थानीय प्रशासन की भी जिम्मेदारी होगी.

11 साल का लड़का बोरवेल में गिर गया

अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि साहू शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे मलखरोदा विकास के पिहरिड गांव में अपने घर के पिछवाड़े स्थित बोरवेल में गिर गया, जब वह वहां खेल रहा था।

अब तक बचावकर्मियों ने जेसीबी और पोक्लेन मशीनों की मदद से 50 फुट का समानांतर गड्ढा खोदा है।’

डॉक्टरों और अधिकारियों की एक टीम लगातार कैमरे के जरिए उनकी हालत पर नजर रखे हुए है. एक अधिकारी ने कहा कि बच्चे को केले और बिस्कुट दिए गए, जबकि ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए एक पाइप लगाया गया है।

Share This: