Trending Nowशहर एवं राज्य

REENA GIRI MURDER CASE : पति की आत्महत्या और पत्नी की हत्या की गुत्थी सुलझी, बलरामपुर पुलिस पर उठे सवाल

REENA GIRI MURDER CASE: Mystery of husband’s suicide and wife’s murder solved, questions raised on Balrampur police

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला रीना गिरी की मौत मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। झारखंड की गढ़वा पुलिस ने कर दिया है..पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल 30 सितंबर को गढ़वा सदर थाने की पुलिस ने एक अज्ञात महिला के शव को कोयल नदी से बरामद किया था।

जिसकी पहचान मृतिका के भाई ने एक माह बाद अपनी बहन रीना गिरी के रूप मे फोटो से पहचान कर किया था। जिसके बाद भाई बदलागिरी ने मृतक महिला के पति,सास,ससुर और उसके एक रिश्तेदार पर शंका जाहिर की थी..जिसके बाद गढ़वा पुलिस ने छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से रीना के ,ससुर सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है..जिसमें एक महिला भी शामिल है!

पुलिस के मुताबिक रीना की हत्या के साजिश के पीछे उसके,ससुर का हाथ था..और पारिवारिक कलह की वजह से रीना की हत्या की गई थी..बता दे कि रीना की गुमशुदगी का मामला बलरामपुर कोतवाली में भी दर्ज किया गया था..जिसकी जांच पुलिस कर रही थी..और पुलिस ने रीना के पति गुरु चंद को पूछताछ के लिए बुलाया था।

24 अक्टूबर को रीना के पति ने थाने के वॉशरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने थाना में जमकर हंगामा मचाया था। थाने में तोड़फोड़ करते हुए, पुलिस पर पथराव भी किया था। बहरहाल रीना की मौत की गुत्थी सुलझने के बाद पुलिस की छवि धूमिल करने वाले तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की कवायद तेज हो गई है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: