Trending Nowदेश दुनिया

Ramdev on Trump tariff: रामदेव ने इन कंपनियों का नाम लेकर बताया ट्रंप टैरिफ का तोड़, कहा – पेप्सी, कोका-कोला के काउंटर पर कोई न जाए

Ramdev on Trump tariff: नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर भारी भरकम टैरिफ की हर कोई आलोचना कर रहा है। यहां तक की खुद अमेरिकी सांसद भी इसे गलत बता रहे हैं और इसके कारण दोनों देशों के रिश्तों में दूरी आने की चेतावनी दे रहे हैं। अब ट्रंप टैरिफ पर योग गुरु रामदेव का बयान सामने आया है। उन्होंने भारतीय नागरिकों से अपील करते हुए एक सुझाव दिया है, जिसे उन्होंने टैरिफ का तोड़ बताया।

बाबा रामदेव ने दिया ये सुझाव

Ramdev on Trump tariff: बाबा रामदेव ने भारतीयों से अमेरिकी कंपनियों और ब्रांडों का बहिष्कार करने का आग्रह किया है। उन्होंने अमेरिका के इस कदम को “राजनीतिक धौंस, गुंडागर्दी और तानाशाही” करार दिया है। भारतीय नागरिकों को अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का कड़ा विरोध करना चाहिए, क्योंकि यह राजनीतिक धौंस, गुंडागर्दी और तानाशाही है। अमेरिकी कंपनियों और ब्रांडों का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाना चाहिए।

पेप्सी, कोका-कोला के काउंटर पर कोई न जाए

Ramdev on Trump tariff: बाबा रामदेव ने आगे कहा, पेप्सी, कोका-कोला, सबवे, केएफसी या मैकडॉनल्ड्स के काउंटरों पर एक भी भारतीय नहीं दिखना चाहिए। इसका व्यापक बहिष्कार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ, तो अमेरिका में अराजकता फैल जाएगी। अमेरिका में मुद्रास्फीति इस हद तक बढ़ जाएगी कि खुद ट्रंप को भी ये टैरिफ वापस लेने पड़ सकते हैं, ट्रंप ने भारत के खिलाफ जाकर एक बड़ी भूल की है।

 

Share This: