जैतू साव मठ में राम जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया… हजारों की संख्या में राम जन्म उत्सव आरती में भक्त हुए शामिल

रायपुर पुरानी बस्ती स्थित जैतू साव मठ में आज ठाकुर रामचंद्र जैतू शाव मठ में आज शानदार माहौल के बीच भगवान रामचंद्र जी का जन्म उत्सव कार्यक्रम मनाया गया इस अवसर पर हजारों की संख्या में भक्तजन जन्मोत्सव आरती शामिल हुए तत्पश्चात भगवान के भोग प्रसाद का वितरण किया गया पंजरी प्रसाद के भोग भंडारा का आयोजन हुआ जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने भूख प्रसाद प्राप्त किया इस पावन अवसर पर प्रमुख रूप से ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा सृष्टि अजय तिवारी सुरेश शुक्ला सचिव महेंद्र अग्रवाल डॉ देवाशीष मुखर्जी सहित अन्य विशिष्ट जन इस विशिष्ट कार्यक्रम में मौजूद थे यही नहीं आयोजन के दौरान भगवान जन्म के बाद उल्लास में वातावरण में भजन सुनते दिखलाई पड़े ट्रस्टी अजय तिवारी ने बताया कि प्रतिवर्ष भगवान का जन्म उत्सव का कार्यक्रम मनाया जाता है कल 31 मार्च को प्रसाद आरती का आयोजन दोपहर 1:00 बजे किया गया है तत्पश्चात भोग प्रसाद और महा भंडारे का आयोजन होगा जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजन भोग प्रसाद प्राप्त करेंगे