Trending Nowशहर एवं राज्य

इस रक्षाबंधन भाइयों की कलाई पर दिखेगी चावल और बांस से बनी राखियां

बिलासपुर : इस बार भाईयों की कलाई में बिहान दीदियों द्वारा बनाई राखी सजेगी। स्टाल लगाने के पहले ही दिन 18 सौ रुपये की बिक्री हुई। राखियों से महिला स्व सहायता समूह को अच्छी खासी कमाई हो रही है। समूह की दीदियां के बांस, धान और चावल से बनी राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं और बहनों की पहली पसंद बनकर हाथों हाथ बिक रही हैं।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना के माध्यम से स्व सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने अपनी आर्थिक सुदृढ़ता का रास्ता तैयार कर लिया है। इसके माध्यम से समूह की महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है, बल्कि उनमें स्वावलंबन की दिशा में भी उन्होंने कदम बढ़ा दिया है। जिला पंचायत बिलासपुर के मुख्य द्वार पर बूढ़ी माई स्व सहायता समूह धौरामुड़ा और जय माँ संतोषी समूह पेण्ड्रीडीह की दीदियों ने राखियों (Raksha Bandhan 2021) का स्टॉल लगाया है। स्टॉल में 10 रुपये से लेकर 60 रुपये तक की राखियां हैं। समूह की दीदी मंजूषा गढेवाल ने बताया कि राखी बनाने का काम उन्होंने 2 महीने पहले से शुरू कर दिया था। उनके पास धान, चावल व बांस से बनी राखियों के अलावा फैंसी राखियां भी उपलब्ध हैं। इस दौरान स्टॉल में राखी खरीदने आई बहनें धान, चावल और बांस से बनी राखियों को अधिक पसंद कर रही हैं। समूह ने अपने स्टॉल के पहले ही दिन 18 सौ रुपये की राखियों की बिक्री कर ली। दीदियों ने बताया कि बिलासपुर ही नहीं, बल्कि उनकी राखियों को अन्य जिलों के द्वारा भी पसंद और आर्डर किया जा रहा है।

रायपुर से आया आर्डर
इसी के अंतर्गत रायपुर के एक फैंसी स्टोर्स चलाने वाले व्यवसायी ने अपनी दुकान में बेचने के लिए 110 राखियाँ समूह से खरीदी हैं। जिले में एनआरएलएम व एसआरएलएम बिहान योजना के अंतर्गत जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण महिलाओं को समूह से जोड़कर उन्हें न केवल प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है, बल्कि उनके पसंदीदा व्यवसाय के लिए उन्हें प्रशिक्षण व बैंकों से ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि महिलाओं को आत्मनिर्भर व आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का केंद्र व राज्य शासन का सपना पूरा हो सके।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: