Trending Nowशहर एवं राज्य

राज्यसभा सांसद बोलीं-छत्तीसगढ़ में 500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

भिलाई। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने भिलाई पहुंचकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा, यदि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनती है तो यहां लोगों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। आने वाले कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में इसको शामिल किया जाएगा।

राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने मीडिया से कहा, राजस्थान में गृहिणियों को कांग्रेस 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर दे रही है। इसी तर्ज पर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के लिए भी घोषणा कर दी है कि वहां कांग्रेस की सरकार बनी तो वहां भी 500 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य भी इससे अछूता नहीं रेगा। यहां कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी तो यहां भी यह योजना लागू की जाएगी।

भिलाई में रंजीत रंजन ने सांसद निधि से लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के सामने पावर ब्लॉक लगाने और सीसी रोड के निर्माण का भूमि पूजन किया। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल हुईं।

राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन से जब पूछा गया, छत्तीसगढ़ में कितनी विधानसभा सीटें हैं। वर्तमान में उनके कितने विधायक हैं और इस चुनाव में कितनी सीट कांग्रेस को मिलेंगी। इसका जवाब वो नहीं दे पाईं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की 93 विधानसभा सीटों में कांग्रेस के 72 विधायक हैं। जब वो आंकड़े गलत बोल गईं तो उन्होंने कहा कि उन्हें आंकड़ों में नहीं जाना। आने वाले चुनाव में कांग्रेस इसी तरह पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

ईडी की कार्रवाई का जवाब देगी कांग्रेस

राज्यसभा सांसद ने कहा, भाजपा की सरकार जब से केंद्र में बनी है वो ईडी की कार्रवाई के जरिए राजनीति कर रही है। ईडी की कार्रवाई में 95 प्रतिशत कांग्रेस के लोग शामिल हैं। क्या भ्रष्टाचार केवल कांग्रेस के नेताओं ने किया है बीजेपी के नेताओं ने कोई करप्शन नहीं किया। भाजपा ईडी की कार्रवाई करवा रही है तो कांग्रेस भी उसका जवाब कानूनी तरीके से ही देगी।

advt-june2025
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: