Trending Nowदेश दुनिया

राजस्थान सरकार ने किए 14 आरएएस अफसरों के तबादले

जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के पहले राजस्थान सरकार द्वारा अहम फैसले लेकर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों के तबादले कर दिए गए। आदेश के अनुसार अल्पा चौधरी को राजस्थान आवासन मंडल का सचिव, संचिता विश्नोई को नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग में संयुक्त सचिव, परशुराम धानका को भरतपुर में राजस्व अपील अधिकारी, हेमंत स्वरूप माथुर को रीपा बीकानेर में अतिरिक्त निदेशक, वीरेंद्र कुमार वर्मा को तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में रजिस्ट्रार, दलबीर सिंह ढड्डा को राजस्थान आवासन मंडल में विशेषाधिकारी, संतोष कुमार मीणा को राजस्व मंडल अजमेर में उप निबंधक लगाया गया है। इसी तरह दिनेश कुमार मंडोवरा को राजस्थान राज्य सहकारिता जनजाति क्षेत्र विकास फैडरेशन उदयपुर में महाप्रबंधक, अजय को राजसमंद के देवगढ़ में उपखंड अधिकारी, अमित कुमार चौधरी को डूंगरपुर के चीकली में उपखंड अधिकारी, सुनील कुमार झिंगोनिया को डूंगरपुर के आसपुर में उपखंड अधिकारी, कनक जैन को सांभर (जयपुर) में सहायक कलेक्टर, सुशीला मीणा को अलवर के गोविंदगढ़ में उपखंड अधिकारी और गिरधर सिंह को भीलवाड़ा के बनेडा में उपखंड अधिकारी लगाया गया है।

Share This: