chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR WATER PIPELINE BURST : रायपुर रिंग रोड पर फटा मेन वाटर पाइप, लाखों लीटर पानी बहा, ट्रैफिक थमा, मरम्मत जारी

RAIPUR WATER PIPELINE BURST : Main water pipe burst on Raipur Ring Road, lakhs of liters of water flowed, traffic stopped, repair work continues

रायपुर, 6 जुलाई 2025। RAIPUR WATER PIPELINE BURST राजधानी रायपुर के रिंग रोड नंबर 1 पर शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब शहर को पानी सप्लाई करने वाला मेन वाटर पाइप अचानक फट गया। पाइपलाइन फटने से लाखों लीटर पानी सड़कों पर बह निकला और देखते ही देखते पूरा इलाका जलमग्न हो गया।

RAIPUR WATER PIPELINE BURST तेज बहाव के कारण आसपास के इलाकों में यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। वाहनों की आवाजाही थम गई और लोग पैदल भी मुश्किल से गुजर पाए। मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और वीडियो बनाते नजर आए।

RAIPUR WATER PIPELINE BURST घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पानी की आपूर्ति को बंद किया गया। निगम आयुक्त ने बताया कि पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसमें लगभग तीन से चार घंटे का समय लग सकता है। इसके बाद ही पानी की आपूर्ति दोबारा शुरू की जा सकेगी।

 

 

 

 

 

 

 

Share This: